भाजपा नेता ही त्रिवेंद्र को निपटा रहे हैः हरीश रावत
देहरादूनः लोकसभा चुनावी गहमा-गहमी के बीच कांग्रेस के दिग्गज नेता हरीश रावत ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत पर निशाना साधा है। हरीश रावत ने टिप्पणी करते हुए कहा कि चुनाव दौरान भाजपाईयों ने ने त्रिवेंद्र रावत को खत्म करने का काम किया। राजधानी पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने न सिर्फ सीएम बल्कि पीएम मोदी पर भी जुबानी हमला किया। हरीश रावत ने कहा कि ढाई साल के त्रिवेंद्र सरकार के कामकाज पर किसी ने वोट नहीं मांगे।
चुनाव के दौरान सीएम त्रिवेंद्र के साथ जुबानी बयानबाजी का जिक्र करते हुए हरीश रावत ने कहा कि बीजेपी ने सिर्फ मोदी के नाम पर वोट मांगे हैं। लेकिन ढाई साल के त्रिवेंद्र सरकार की बात किसी ने नहीं की। जिससे साफ जाहिर होता है कि भाजपा नेता ही त्रिवेंद्र को निपटा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे शुक्रगुजार हैं कि सीएम त्रिवेंद्र ने उन्हें उनकी हार की याद दिला दी। लेकिन इस बार राज्य के साथ केंद्र में भी कांग्रेस की जीत होगीं
बीजेपी ने सिर्फ मोदी के नाम पर वोट मांगे हैं। लेकिन ढाई साल के त्रिवेंद्र सरकार की बात किसी ने नहीं की। जिससे साफ जाहिर होता है कि भाजपा नेता ही त्रिवेंद्र को निपटा रहे हैं। – हरीश रावत
वहीं, हरीश रावत ने पीएम मोदी को भी आड़े हाथों लेते हुए जमकर पलटवार किया। हरदा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी सांस्कृतिक मर्यादाओं को तोड़ रहे हैं और शहीद राजीव गांधी का अपमान कर रहे हैं। हरदा ने कहा कि पीएम मोदी जुमलों के साथ आए थे जुमलों के साथ ही चले जाएंगे। इस मौके पर हरदा ने कहा कि इस बार कांग्रेस के नेतृत्व में एक बार फिर यूपीए सरकार आ रही है।