September 22, 2024

भाजपा नेता सुबोध उनियाल का पूर्व सीएम हरीश रावत पर वार- कही ये बड़ी बात

देहरादून। उत्तराखण्ड में चुनाव सम्पन हो चुके है। नई सरकार के लिए नतीजे आने अभी बाकी हैं। लेकिन राजनीतिक बयानबाजी का दौर अभी खत्म नहीं हुआ है। इस बार राजनीतिक बयानबाजी के केन्द्रबिंदु भी हमेशा की तरह पूर्व सीएम हरीश रावत बने हुए हैं। हरीश रावत इन दिनों उनके एक बयान को लेकर अपनों और विरोधियों के निशाने पर हैं।

दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के बयान पर भाजपा लगातार उनको घेरने का काम कर रही है। कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने भी हरीश रावत के उस बयान पर पलटवार किया है, जिसमें हरीश रावत ने या तो मुख्यमंत्री बनने की बात कही थी या फिर घर बैठने की बात कही थी।

सुबोध उनियाल का कहना है कि वह दो-तीन साल पहले ही हरीश रावत को घर बैठने की सलाह दे चुके हैं, लेकिन अब लगता है कि हरीश रावत को उनकी सलाह सही लग रही है। इसीलिए वह इस तरह की का बयान दे रहे हैं, कि वह घर बैठने वाले हैं।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com