September 22, 2024

2022 में बीजेपी त्रिवेंद्र भरोसे, टीएसआर-1 की नीतियों पर बलूनी की मुहर

देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा को लेकर 2022 में होने वाले चुनावों पर बीजेपी सांसद अनिल बलूनी ने खुलकर अपनी बात रखी है। बलूनी ने कहा, त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बेहतर विकास कार्य किए हैं, उनकी इन उपलब्धियों को लेकर पार्टी चुनाव में उतरेगी और भारी जीत दर्ज करेगी।

महाकुंभ की तैयारियों के बीच हरिद्वार पहुंचे बलूनी ने पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत द्वारा किए गये कार्यों पर कहा, “त्रिवेंद्र रावत सरकार में कुंभ को भव्य बनाने को लेकर कई तरह के निर्माण कार्य हुए हैं। उन्होंने ये सुनिश्चित किया कि श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की दिक्कत ना हो”।

सांसद बलूनी ने नेतृत्व परिवर्तन पर अपनी बात रखते हुए कहा, जो गोल के नजदीक होता है, उसे दूसरा व्यक्ति पास देता है। इससे जिसने पास दिया है, उसका कद छोटा नहीं होता है। पास देने वाले व्यक्ति का महत्व भी उतना ही होता है, जितना गोल करने वाले का।

बलूनी के इन बयानों से पता चलता है कि बीजेपी 2022 का चुनाव त्रिवेंद्र रावत के विकास कार्यों पर लड़ने जा रही है। बलूनी पहले भी कई मौकों पर त्रिवेंद्र की नीतियों को आगे रख चुनावों में उतरने पर जोर देते रहे हैं। ऐसे में इन बयानों से प्रतीत हो रहा है त्रिवेंद्र रावत 2022 में बीजेपी में कोई बड़ी भूमिका निभाने वाले हैं।

अभी हाल ही में 9 मार्च को त्रिवेंद्र रावत ने सीएम पद से इस्तीफा दिया, जिसके बाद से सरकार की कमान तीरथ रावत संभाल रहे हैं। अपने लगभग चार साल के कार्यकाल में त्रिवेंद्र रावत ने अनेकों योजनाओं को धरातल पर उतारा है। सीएम तीरथ रावत ने भी इन विकास योजनाओं को आगे बढ़ाने को लेकर प्रतिबद्धता दिखाई है।   


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com