बीजेपी का नया प्लान करेगा काम, यूपी के इस मुस्लिम नेता को मिली बड़ी जिम्मेदारी

tariq-mansoor

बीजेपी ने शनिवार को संगठन में बड़ा बदलाव किया है. पार्टी ने उत्तर प्रदेश के कई सांसदों को केंद्रीय पदाधिकारियों की सूची में जगह दी है. हालांकि सबसे ज्यादा चर्चा राज्य के एमएलसी और पार्टी के मुस्लिम चेहरा तारिक मंसूर की हो रही है. तारिक मंसूर अभी उत्तर प्रदेश में बीजेपी के विधान परिषद सदस्य हैं.

बीजेपी के केंद्रीय पदाधिकारियों की सूची में कई चौंकाने वाले नाम हैं, इसमें सबसे ज्यादा चर्चा यूपी में पार्टी के एमएलसी तारिक मंसूर की है. तारिक मंसूर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के कुलपति भी रहे चुके हैं. उन्हें नयी टीम में शामिल करने के फैसले को पसमांदा मुसलमानों के लिए पार्टी की पहल का हिस्सा माना जा रहा है. दरअसल, देश में बीजेपी पसमांदा मुस्लिमों पर खास फोकस कर रही है. पार्टी इसके लिए कई मोर्चों पर तैयारी में लगी हुई है. पार्टी का लक्ष्य 2024 के लोकसभा चुनाव में इन वोटर्स में बड़ी सेंधमारी करने का है. माना जा रहा है कि इसको ध्यान में रखते हुए तारिक मंसूर को पार्टी ने दिल्ली से टास्क सौंपा है.

 

You may have missed