September 22, 2024

बीजेपी ने जारी की 195 उम्मीदवारों की पहली सूची, उत्तराखण्ड से तीन नाम शामिल

देहरादून। भारतीय जनता पार्टी ने लोक सभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। 195 उम्मीदवारों की सूची जारी की है। लोकसभा अध्यक्ष का नाम भी सूची में रखा गया। सूची में 28 मातृशक्ति को जगह गई दी गई है। जारी लिस्ट में 50 वर्ष से कम उम्र के 47 युवाओं को भी मौका मिला हे। अनुसूचित जाति के 27 अनुसूचित जनजाति 18, पिछड़ा वर्ग 57 को टिकट मिला है।

बीजेपी ने लंबी चर्चा के बाद लोकसभा चुनाव के लिए पहली लिस्ट जारी की है। लोकसभा चुनाव के लिए जारी होने वाली बीजेपी की पहली लिस्ट में कई हाईप्रोफोइल नेताओं के नाम शामिल हैं। लोकसभा चुनाव के लिए जारी होने वाली बीजेपी की पहली लिस्ट में उत्तराखंड के तीन नामों को फाइनल किया गया है।
पार्टी ने टिहरी लोकसभा सीट से माला राज्यलक्ष्मी शाह को उम्मीदवार बनाया है। नैनीताल से अजय भट्ट एवं अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ लोक सभा सीट से अजय टम्टा को उम्मीदवार बनाया है।

बता दें उत्तराखंड में लोकसभा की पांच सीटें हैं. लोकसभा की इन पांचों सीटों पर भाजपा का कब्जा है। जिनमें हरिद्वार लोकसभा सीट से रमेश पोखरियाल निशंक सांसद हैं। जिन्हें मोदी 2.0 सरकार में केंद्रीय शिक्षा मंत्री की जिम्मेदारी दी गई, मगर स्वास्थ्य कारणों का हावाला देते हुए उन्होंने केंद्रीय शिक्षा मंत्री पद से इस्तीफा दिया। दूसरी लोकसभा सीट नैनीताल उधमसिंह नगर सीट है. यहां से अजय भट्ट सांसद हैं. अजय भट्ट इस समय मोदी सरकार में केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री हैं।

तीसरी लोकसभा सीट पौड़ी गढ़वाल है. जिससे तीरथ सिंह रावत सांसद हैं। टिहरी लोकसभा चौथी लोकसभा सीट है. यहां से माला राज्यलक्ष्मी शाह सांसद हैं। माला राज्यलक्ष्मी शाह लंबे समय से यहां से सांसद हैं। अल्मोड़ा पिथौरागढ़ लोकसभा पांचवीं सीट हैं. यहां से अजय टम्टा सांसद है। अजय टम्टा इस सीट से दूसरी बार सांसद बने हैं. पहले कार्यकाल में वे मोदी सरकार में कपड़ा राज्यमंत्री थे।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com