December 5, 2024

भाजपा का सोनिया पर पलटवार, राहुल गांधी पर भी साधा निशाना

171410124353

नई दिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र को लेकर असमंजस के बीच कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की ओर से केंद्र पर हुए हमले पर भाजपा ने पलटवार किया। केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली और भाजपा महासचिव भूपेंद्र यादव ने तंज कसते हुए पूछा कि कांग्रेस में संसद के प्रति इतनी आस्था कैसे जग गई। अगले कुछ दिनों मे कांग्रेस अध्यक्ष की कमान लेने जा रहे राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए उन्होंने कहा कि इतने वर्षो में उनकी उपस्थिति कभी भी अच्छी नहीं रही।

सोमवार को सोनिया ने कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में केंद्र पर हमला किया था। जेटली ने राजकोट से और भूपेंद्र ने बयान जारी कर उसका जवाब दिया। जेटली ने कहा कि चुनाव के वक्त में संसद का सत्र पहले भी टलता रहा है। वहीं भूपेंद्र ने 1981, 1990, 1993, 2011 के वर्षो का हवाला दिया। वस्तुत: 1990 में तो शीतकालीन सत्र क्रिसमस के बाद शुरू हुआ था और मध्य जनवरी तक चला था। भूपेंद्र ने राहुल के संसदीय प्रदर्शन का भी हवाला दिया। उन्होंने कहा कि 16वीं लोकसभा में उनकी उपस्थिति 54 फीसद रही जबकि 15वीं लोकसभा में 43 फीसद थी। ऐसे में सत्र के प्रति कांग्रेस का मोह और आकर्षण समझ से परे है।

ज्ञात हो सामान्यतया शीतकालीन सत्र नवंबर के आखिरी सप्ताह से लेकर क्रिसमस तक होता है। लेकिन इस बार गुजरात चुनाव और फिर नतीजों के कारण 18 दिसंबर तक नेताओं की व्यस्तता रहेगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *