September 22, 2024

कांग्रेस में सिर फुटौव्वल के बीच बीजेपी की मिशन 2024 शुरू, 120 दिनों में जेपी नड्डा करेंगे हर राज्य का दौरा

2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में अभी साढ़े तीन साल का वक़्त है लेकिन केंद में सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी ने अभी से 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। इसी तैयारी के मद्देनजर 5 दिसम्बर से बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा का देशभर में 120 दिनों का प्रवास कार्यक्रम शुरू होने रहा है। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने कहा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के प्रवास कार्यक्रम की शुरुआत 5 दिसम्बर को उत्तराखंड के देवभूमि से होगी। 

अरुण सिंह ने बताया कि जे पी नड्डा प्रवास कार्यक्रम के तहत सभी राज्यों का दौरा करेंगे। 2019 लोकसभा चुनाव में जिन सीटों पर बीजेपी को सफलता नहीं मिली थी, 2024 लोकसभा चुनाव के लिए प्रवास कार्यक्रम के दौरान इन सीटों में हार की समीक्षा के साथ जीत की रणनीति तैयार  करेंगे। इसके अलावा आने वाले समय मे जिन राज्यों में विधानसभा चुनाव होना है वहां पार्टी के तैयारियों की समीक्षा करेंगे। 

राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह के मुताबिक जिन राज्यों में बीजेपी की सरकार है राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा अपने प्रवास कार्यक्रम के दौरान उन राज्यों के सरकार के कार्यों की समीक्षा करेंगे। वहां पार्टी से सरकार के कार्यों का प्रेजेंटेशन लेंगे और आगे के लिए मार्गदर्शन करेंगे। प्रत्येक राज्य में बीजेपी अध्यक्ष प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगे। और जिन प्रदेश में एनडीए की सरकार है वहां मित्र दल से चर्चा करेंगे। नरेंद्र मोदी सरकार की जन कल्याण नीतियों और योजनाओं का कैसे लोगों को लाभ मिले इसका मार्गदर्शन करेंगे। 

जे पी नड्डा प्रवास कार्यक्रम के दौरान बूथ समिति और मंडल समिति के सदस्यों के साथ बैठक करेंगे। 

सभी बूथ अध्यक्ष के साथ वर्चुअल बैठक होगी।राज्यों में जिला अध्यक्ष के साथ भी बैठक करेंगे। इन बैठकों के दौरान कोरोना के प्रोटोकाल का पूरा पालन किया जाएगा।

2024 लोकसभा चुनाव में सीट जितने के लक्ष्य को लेकर जब अरुण सिंह से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि 2024 के लिए पार्टी ने कोई लक्ष्य तय नहीं किया है लेकिन जिन स्थानों पर पार्टी कमजोर रही वहाँ के लिए अलग से कार्य योजना तैयार की जाएगी। वहीं कांग्रेस के नेता कपिल सिब्बल के उस बयान की कांग्रेस अब मुख्य विपक्ष की भूमिका में नहीं है उसपर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए अरुण सिंह ने कहा कि उस दल के नेता होने के नाते कपिल सिब्बल सही कह रहे, उनको ज्यादा जानकारी है।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com