भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की विपक्षी विधायकों से अपील, कार्यमंत्रणा समिति से इस्तीफे पर करें पुनर्विचार

bhatt123

file photo

लोकतांत्रिक परंपराओं का पालन और सदन में सहयोग विपक्ष की भी जिम्मेदारी
देहरादून। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कार्यमंत्रणा समिति से कांग्रेस विधायकों के इस्तीफों को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने कहा कि जनहित और जनमत का सम्मान सभी पक्षों के लिए जरूरी है।

कल यानि सोमवार से प्रारंभ होने वाले बजट सत्र को बेहद महत्वपूर्ण बताते हुए श्री भट्ट ने कहा कि यह सत्र आने वाले वर्ष में प्रदेश के विकास और जनता के कल्याण की क्या सूरत को निर्धारित करेगा। इस बजट की नीतियां उत्तराखंड को देश का श्रेष्ठ राज्य बनने के लक्ष्य को और करीब लाने वाली होंगी। लिहाजा विपक्ष के विधायकों को भी दलगत भावनाओं से ऊपर उठकर सदन में होने वाली चर्चा में सकारात्मक सहयोग करना चाहिए।

भट्ट ने कहा कि जनहित के मुद्दों को उठाने के लिए भी विधानसभा सर्वाेच्च सदन है जिसके लिए जनता ने उन्हें भी अपना मत दिया है। भाजपा उम्मीद करती है कि कांग्रेस के विधायक भी बजट और अन्य तमाम जनहित के विषयों पर खुले मन से चर्चा में भाग लेंगे।

उन्होंने कांग्रेस विधायकों का सदन कार्यमंत्रणा समिति से इस्तीफे के निर्णय पर पुनर्विचार करने का अनुरोध किया है। उन्होंने बहुमत के आधार पर सदन चलाने के आरोपों पर पलटवार कहा कि जनता ने उन्हें चुनावों में नकारा है, जिसे स्वीकारा जाना चाहिए। लोकतंत्र में सदन के अंदर या बाहर सबको अपनी बात रखने का अधिकार है लेकिन निर्णय तो बहुमत या सर्वसम्मति के आधार पर ही लिए जाते हैं।

गौरतलब है कि पिछले दिनों यूसीसी को लेकर बुलाए गए विधानसभा सत्र में प्रश्नकाल, शून्यकाल न होने पर कांग्रेस ने इसका कड़ा विरोध जताया था। कांग्रेस ने सत्ता पक्ष पर कार्य संचालन नियमावली को न मानने का आरोप लगाया। इसके साथ ही नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और विधायक प्रीतम सिंह ने कार्यमंत्रणा समिति से इस्तीफा दे दिया था।