September 22, 2024

नए मॉडल पर उम्मीदवार तय करेगी बीजेपी, दिल्ली-एमपी की टीमें कर रही इलाकों का सर्वे; जानिए कैसे नेताओं को मिलेगा टिकट?

उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव 2022  के लिए सभी राजनीतिक पार्टियों ने जोर-आजमाइश शुरू कर दी है. ऐसे में चुनाव प्रचार-प्रसार से लेकर टिकट बंटवारे तक का फॉर्मूला फाइनल हो रहा है. खास बात ये है कि इस बार नए साल के साथ ही अब बीजेपी में टिकटों को लेकर महामंथन शुरू हो गया है. इसके लिए फाइनल सर्वे करने की शुरूआत कर दी गई है. वहीं, दिल्ली और मध्य प्रदेश बीजेपी की टीम पश्चिम क्षेत्र में लगा दी गई है. ऐसे में लगभग 1 हफ्तें में जनता के साथ पार्टी कार्यकर्ताओं की राय लेकर आलाकमान को रिपोर्ट दी जाएगी.

दरअसल, पार्टी सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी ने फिलहाल टिकटों को लेकर फाइनल राउंड सर्वे शुरू करा दिया है. इसके लिए वेस्टर्न इलाके के 71 विधानसभी सीटों की जिम्मेदारी दिल्ली और एमपी बीजेपी नेताओं को दी है. वहीं, एक प्रदेशस्तर के नेता को एक-एक मंडल की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं 3-3 पदाधिकारियों को एक-एक विधानसभा क्षेत्र में लगाया गया है. इस दौरान मेरठ जैसे बड़े जिलों में 20-20 लोगों की टीम भेजी गई है. हालांकि टीम ने अपना काम शुरू कर दिया है.

दिल्ली बीजेपी के प्रदेशस्तर के पदाधिकारी को दी गई मेरठ मंडल की जिम्मेदारी

वहीं, दिल्ली बीजेपी के प्रदेशस्तरीय पदाधिकारी को मेरठ मंडल की जिम्मेदारी दी गई है. उनके नेतृत्व में एक बार सभी जिलों का दौरा किया जा चुका है. वे सभी आम लोगों के साथ पार्टी कार्यकर्ताओं की भी राय मशिवरा ले रहे हैं. फिलहाल अब फाइनल राउंड में कार्यकर्ताओं और आम लोगों से वर्तमान विधायक के साथ चर्चा में चल रहे नामों को लेकर भी राय ली जा रही है.

हर विधानसभा सीट से लगभग 100 लोगों की ली जाएगी राय

बता दें कि बीजेपी की टीमें हर एक विधानसभा क्षेत्र में लगभग 100 लोगों से राय ली जा रही है. इनकी राय के आधार पर ही फैसले की रिपोर्ट आलाकमान को दी जाएगी. उसके बाद नेतृत्व जिले की कोर कमेटी में उन नामों को रखेगा. अगर कोर कमेटी में भी उन नामों पर मुहर लगाई तो प्रदेश नेतृत्व को सिफारिश की जाएगी. फिलहाल उसके बाद केन्द्रीय चुनाव समिति में विचार होगा, ऐसे में माना जा रहा है कि यह सब 15 दिनों की कार्रवाई होगी.


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com