कलंकितों से जुड़ रहे भाजपा के तारः गरिमा

garma 123

देहरादून। सेलाकुई से भाजपा नेता खालिद मंसूरी के गिरफ्तार होने पर उत्तराखंड कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने तगड़ा हमला बोला है। दसौनी ने कहा की जो व्यक्ति उत्तर प्रदेश पुलिस के द्वारा 15000 का इनामी घोषित किया गया हो उस व्यक्ति को उत्तराखंड भाजपा ने वक्फ बोर्ड के जरिए मस्जिद का सदर बना दिया, और भाजपा के तमाम नेताओं के साथ उसकी नजदीकियां बताती है कि भाजपा कैसे अपराधियों की शरण स्थली बन चुकी है।

गरिमा ने तंज करते हुए कहा कि एक और तो भारतीय जनता पार्टी का सदस्यता अभियान गतिमान है और दूसरी ओर एक ही पखवाड़े में दर्जन भर से ज्यादा कलंकित अपराधियों के तार सत्ता रूढ़ दल से जुड़ना अपने आप में गंभीर है।

दसौनी ने कहा कि आज उत्तराखंड देवभूमि में भारतीय जनता पार्टी का चेहरा बेनकाब हो चुका है और उसका चाल चरित्र चेहरा सबके सामने आ चुका है। मंचों से और सार्वजनिक सभाओं से बड़ी-बड़ी बात करने वाली भाजपा किस तरह की अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को संरक्षण देती है यह अब किसी से छुपा हुआ नहीं है।

हालत यह हो गई है कि भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता और नेता आज जनता को मुंह दिखाने लायक नहीं बचे हैं। दसौनी ने कहा कि आज खालिद मंसूरी की गिरफ्तारी के बाद भारतीय जनता पार्टी के पास अपने बचाव में खाने के लिए कुछ नहीं है।