September 22, 2024

मंत्री अजय मिश्रा टेनी के ‘दो कौड़ी’ वाले बयान पर राकेश टिकैत की पहली प्रतिक्रिया, कहा- जारी रहेगा हमारा आंदोलन

लखीमपुर खीरी से सांसद और गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी अपने विवादित बयान को लेकर फिर से चर्चा में हैं.उन्होंने किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत को दो कौड़ी का आदमी बताया है. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. अब अजय मिश्रा टेनी के बयान पर राकेश टिकैत ने प्रतिक्रिया दी है.

किसान नेता ने मंत्री के विवादित बयान पर कहा, “जिसका लड़का जेल में बंद हो, हत्या का मुकदमा दर्ज हो, 50 हजार आदमी उनके घर के बाहर बैठे हों तो उसे कुछ न कुछ तो कहने की आजादी देश में है. लड़का जेल में है और उसके खिलाफ प्रदर्शन चल रहे हैं. जो कुछ उसने कहा उसे कह लेने दो. हम तो जो कुछ हैं किसानों और जनता के लिए हैं. हमने कहा कि 50 हजार आदमी इतने दिनों तक वहां रहे तो वो आदमी भी कुछ कहेगा ही.”

कब तक जारी रहेगा आंदोलन?

राकेश टिकैत ने कहा, “हम लोग खेत में काम करने वाले और छोटे आदमी हैं. हमें इन विवादों में नहीं पड़ना है. हमारा अगला जमावड़ा लखीमपुर खीरी में होगा. ये आंदोलन जारी रहेगा जब तक हमारे लोग नहीं छुटेंगे और अजय मिश्रा टेनी जेल नहीं जाएगा. ये 320बी का मुजरिम है. जबतक ये जेल नहीं जाएगा हमारा आंदोलन पूरे देश में जारी रहेगा.”

उन्होंने कहा, “किसी की जुबान को हम बंद नहीं कर सकते हैं. कौन क्या कह रहा है इसपर हमको नहीं जाना है. ये तो बड़े आदमी हैं और हम तो छोटे आदमी हैं. बड़े आदमी हरकत करते हैं, इनके लड़कों पर आठ लोगों की हत्या का मुकदमा है. लड़का एक साल से जेल में है तो आदमी कुछ न कुछ तो कहेगा ही. हम जो काम करते हैं वो धरातल पर करते हैं.”

राकेश टिकैत ने कहा, “हमने किसान आंदोलन और लखीमपुर खीरी में करके दिखाया है. उनके क्षेत्र में करीब 50 हजार आदमी थे. वहां के दुकानदार तक कहते थे कि ये धरना तो लंबा चलना चाहिए. हम इस तरह की चीजों में नहीं जाते हैं, जो खराब आदमी होते हैं वो इस तरह की बयानबाजी करते हैं.”


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com