September 22, 2024

बस्ती में ब्लॉक प्रमुख का ‘अपहरण’, जांच के घेरे में सपा विधायक, पुलिस ने परिवार को मुहैया कराई सुरक्षा

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में बस्ती पुलिस ने बहादुरपुर ब्लॉक प्रमुख राम कुमार (38)  के कथित अपहरण में समाजवादी पार्टी के विधायक महेंद्र नाथ यादव की भूमिका की जांच शुरू कर दी है . पुलिस के अनुसार, राम कुमार, उनकी पत्नी और 4 बच्चों को बीते शुक्रवार को बस्ती में बहादुरपुर विधायक के आवास से बरामद किया गया है. इस दौरान पुलिस ने बताया कि विधायक पर अपहरण के आरोप में मामला दर्ज कर लिया गया है.

दरअसल, इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, जिले के ASP दीपेंद्र नाथ चौधरी ने कहा कि वे अब मामले में आगे कोई कदम उठाने से पहले मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पीड़ित ब्लॉक प्रमुख राम कुमार का बयान दर्ज कराएंगे. हालांकि, इस मामले में अभी तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है. बता दें कि महेंद्र नाथ यादव के आवास पर कई थानों की फोर्स ने छापा मारकर बहादुरपुर ब्लॉक प्रमुख और उनके परिवार को सकुशल बरामद किया है.

पुलिस के मुताबिक 18 मार्च की शाम को कलवारी थाने में ब्लाक प्रमुख के साले ओम प्रकाश ने शिकायत दर्ज कराई थी कि पिछले साल 23 अक्टूबर को यादव कुमार को अपने साथ ले गया था. हालाँकि, 18 मार्च को, उन्हें कुमार का फोन आया, जिन्होंने उन्हें बताया कि महेंद्र नाथ ने उन्हें उनके आवास पर हिरासत में लिया है और उन्हें बाहर जाने की अनुमति नहीं दी है, पुलिस ने कहा कि ओम प्रकाश ने अपने दावों को पुष्ट करने के लिए कुछ ऑडियो क्लिप भी उपलब्ध कराए, पुलिस ने कहा कि मामला दर्ज करने के बाद, उन्होंने विधायक के आवास पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पुलिस को कुमार, उनकी पत्नी और चार बच्चे मिले. फिलहाल पुलिस ने ब्लॉक प्रमुख राम कुमार को पुलिस सुरक्षा मुहैया कराई गई है.

जानिए क्या हैं पूरा मामला?

गौरतलब है कि बस्ती जनपद में पुलिस की ओर से विधायक और सपा जिलाध्यक्ष महेंद्र नाथ यादव के आवास पर छापेमारी की गई. उनके आवास से पुलिस ने ब्लाक प्रमुख, उनकी पत्नी और बच्चों को सकुशल बरामद किया है. उन पर आरोप है कि विधायक ने तकरीबन 4 महीने से ब्लाक प्रमुख को अपहरण के बाद वहां रखा हुआ था. जिस दौरान पुलिस की ओर से यह छापेमारी की गई उस दौरान विधायक महेंद्र नाथ यादव भी वहीं मौजूद थे. ऐसे में कई थानों की फोर्स की मौजूदगी में पुलिस की ओर से यह छापेमारी की गई. जिसके बाद ब्लाक प्रमुख को सकुशल वहां से निकाला गया.


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com