September 22, 2024

पूर्व विधायक स्व० रणजीत वर्मा की स्मृति में किया गया रक्तदान शिविर का आयोजन

देहरादून। उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच द्वारा प्रति वर्ष की भांति उत्तराखण्ड राज्य आंदोलन के दौरान खटीमा गोली काण्ड में शहीद हुए शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए साथ ही पृथक राज्य आंदोलन में संयुक्त संघर्ष समिति के अध्यक्ष रहे पूर्व विधायक स्व० रणजीत सिंह वर्मा की स्मृति में एवं शहीदों के निमित रक्तदान शिविर भी आयोजित किया गया।

गुरूवार को शहीद स्मारक में रक्तदान शिविर का आयोजन दून अस्पताल की टीम एवं भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी जनपद देहरादून के सहयोग से सफल शिविर में 42 यूनिट ब्लड एकत्र किया गया। जिसमे महिला सहित सभी युवाओं ने प्रतिभाग किया।

शहीद स्मारक में खटीमा के शहीदों को याद करते हुए मेयर सुनील उनियाल गामा एवं धर्मपुर विधायक विनोद चमोली ने कहा कि इस राज्य के लिए पहली शहादत खटीमा से हुई और हमे फक्र है कि हम सभी ने रणजीत सिंह वर्मा के नेतृत्व में लम्बा संघर्ष किया।

जगमोहन सिंह नेगी एवं सुशील त्यागी प्रदीप कुकरेती ने कहा कि आज भी खटीमा में शहीद परिवार गरीबी में गुजर बसर करने को मजबूर है। शहीदों के सपनो के अनुरूप इस राज्य की योजनाओं को अमलीजामा नहीं पहनाया गया जो दुखद है। रविन्द्र जुगरान ने शहीदों को नमन करते हुए उनके सपनों को पूरा करने और एक बेहतर उत्तराखण्ड बनाने की बात की।

रक्तदान शिविर के संयोजक मोहन खत्री एवं कोषाध्यक्ष जयदीप सकलानी ने कहा कि तत्कालीन सरकार ने हमारे गांधीवादी आंदोलन को तोड़ने के लिए राज्य आंदोलनकारियों पर गोली चलाई और खून बहाया जबकि आज राज्य आंदोलनकारी अपना खून दान देकर मानव सेवा करने का कार्य कर रहे है। सभी रक्त दाताओं को स्वर्गीय रणजीत सिंह वर्मा के पुत्र सामाजिक कार्यकर्ता अजय वर्मा, मेयर सुनील उनियाल गामा, विधायक विनोद चमोली, कैंट विधायक सविता कपूर के साथ प्रताप नगर विधायक विक्रम नेगी ने रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष डॉक्टर अंसारी एवम सचिव कल्पना बिष्ट के साथ ही सुभाष चौहान ने प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित / प्रोत्साहित किया। उधर राज्य आंदोलनकारी मंच द्वारा अजय वर्मा को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया और राज्य आंदोलन के दौरान ब्लेक आउट व चक्का जाम के दिनो का स्मरण किया।

आज श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालो में सुशील त्यागी, मुकुल नारायण शर्मा, अजय वर्मा, जगमोहन सिंह नेगी, रविन्द्र जुगरान, पूरण सिंह लिंगवाल, प्रदीप कुकरेती, सुरेश नेगी, जयदीप सकलानी, मोहन रावत, बीर सिंह रावत, सुमित थापा, रामपाल, डॉक्टर मुकुल शर्मा, धर्मेन्द्र रावत, सतेन्द्र भण्डारी, रविन्द्र सोलंकी, संदीप गुप्ता, सुदेश सिंह, राजेन्द्र शाह, संजय किशोर, सतेन्द्र नोगाइ, प्रभात डंडरियाल, सुरेश कुमार, विनोद गौड़, विनोद असवाल, नितिन खत्री, लाल बहादुर थापा, आशुतोष चौहान, शंकर सागर रावत, अनुराग भट्ट, राकेश नोटियाल, अखिलेश उनियाल, सतीस कश्यप, धर्मपाल रावत, त्रिलोक सजवान, पंकज क्षेत्री, रामलाल खंडूड़ी, विजय पाहवा, पुष्पलता सिलमाना, द्वारिका बिष्ट, सुलोचना भट्ट, लक्ष्मी बिष्ट, रामेश्वरी रावत, राजेश्वरी डोबरियाल, सुलोचना गुसाईं, कविता रावत आदि मौजूद रहे।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com