स्व0 प्रमोद कुमार की जयंती पर किया रक्तदान शिविर का आयोजन
देहरादून। जिला रेडक्रॉस शाखा देहरादून एवं माइलस्टोन फिलिंग स्टेशन पौंधा के संयुक्त तत्वावधान में एक स्वैक्षिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। स्व0 प्रमोद कुमार सिंह के पुत्र हितेश कुमार सिंह के प्रयासों से प्रतिवर्ष उनकी जयंती के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है। स्वर्गीय प्रमोद कुमार सिंह उत्तराखंड राज्य में सहकारिता की एक अमिट छाप छोड़ गए हैं। उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी के साथ ही वह राज्य सहकारिता सोसाइटी में राज्य अध्यक्ष के पद को सुशोभित कर चुके थे एवं इफको में भी क्षेत्रीय स्तर पर उन्होंने नेतृत्व किया है। साथ ही वह सामाजिक कार्यों में भी अपनी भूमिका अदा करने में कभी पीछे नहीं रहे हैं।
शिविर संयोजक उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी रेड क्रॉस कोषाध्यक्ष मोहन खत्री ने रक्तदान जीवनदान रक्तदान महादान का संदेश दिया और सैकड़ो रक्तदान शिविर का आयोजन करवाते हुए हर जरूरतमंद को रक्त पहुंचाने का अपना संकल्प दोहराया। स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 45 यूनिट ब्लड एकत्रित किया गया।
इससे पूर्व स्व0 प्रमोद कुमार सिंह की पत्नी संगीता सिंह पुत्र हितेश कुमार सिंह उनकी पुत्रवधू अपूर्वा मलिक वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लालचंद शर्मा वीरेंद्र पोखरियाल मानवेंद्र सिंह हरदीप सिंह लक्की सुबोध वर्मा रमेश चंद्र रमोला केवल पुंडीर समीर उनियाल चंद्र किरण राणा प्रणव खत्री गौरी बच्छानी अंशिका खुराना रेडक्रॉस सदस्य काशिफ हुसैन एवं डॉ. जितेंद्र सिंह बटोइया अनुष्का मलिक साहिल मलिक नसीम अली तिग्मांशु लक्ष्य रामकुमार सलमान दीपक कुमार अनुज रमोला भजनलाल मदन रवि पुंडीर सुमित सोलंकी स्वर्णिका यश डागर लोकेंद्र सिंह प्रदीप भट्ट प्रियांक थापा विशाल शर्मा मनोज आदि उपस्थित गणमान्य लोगों ने स्वर्गीय प्रमोद कुमार सिंह के क्षेत्र पर पुष्प अर्पित करते हुए उनको अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है।