रक्तरंजित छात्र राजनीतिः एबीवीपी के दो धड़ों में खूनी संघर्ष, कई घायल

0
dav2

देहरादूनः डीएवी पीजी काॅलेज में इन दिनों छात्र संघ चुनाव को लेकर माहौल गर्म है। छात्र संगठनों की अंदरूनी गुटबाजी धीरे-धीरे सर्वजनिक होकर आपसी-संघर्ष में तब्दील हो रही है। पिछले एक दशक से डीएवी पीजी काॅलेज में राज करने वाली आखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इस बार दो गुटों में बंट गई है। आपसी मन-मुटाव इतना हो गया कि आज दोनों गुटों के बीच लाठी-डंडे चल पड़े। आपसी संघर्ष में कई छात्र नेतओं को चोटें आई हैं।

डीएवी पीजी काॅलेज में छात्रसंघ चुनाव को लेकर आज एबीवीपी के दो गुट आपस में भिड़ गये। दरअसल एबीवीपी का बागी गुट रैली निकालने के काॅलेज में जमा था। लेकिन इस बीच एबीवीपी और युवा मोर्चा के नेताओं ने उन पर हमला बोल दिया, जिसके बाद उनके बीच खूनी संघर्ष हो गया। इस दौरान कई छात्र नेत गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इसमें कई छात्रों के सिर फूट गए। घायलों को आनन-फानन अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, पुलिस ने हंगामा बढ़ता देख लाठीचार्ज कर भीड़ को तितर-बितर किया।बताया जा रहा है कि एबीवीपी अध्यक्ष पद के दावेदार साग तोमर और बागी गुट से शुभम सिमल्टी और राहुल लारा को सिर में चोट लगी है। इससे पूरे काॅलेज में तनाव का माहौल है। फिलहाल, सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।

गुटबाजी की जड़
डीएवी काॅलेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में पिछले दो महीने से गुटबाजी चल रही है। एबीवीपी संगठन और युवा मोर्चा एक होकर काॅलेज के वर्तमान अध्यक्ष जितेंद्र बिष्ट, पूर्व अध्यक्ष शुभम सिमल्टी, राहुल लारा, आशीष रावत और अब निर्दलीय उम्मीदवार निखिल शर्मा के खिलाफ है। कुछ दिन पहले दिग्गज नेता ओम कक्कड़ को भी संगठन से निकाल दिया गया है। गुरुवार रात शुभम सिमल्टी समेत पांच बागियों को भी बाहर कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *