November 11, 2024

आफताब ने जिन हड्डियों तक पहुंचाया वो श्रद्धा की ही हैं… DNA जांच में हो गया खुलासा

aaftab shradha

दिल्ली के चर्चित श्रद्धा हत्याकांड में गुरुवार को बड़ा खुलासा हुआ है. श्रद्धा वालकर की हत्या के आरोपी आफताब की दी जानकारी से पुलिस ने जो हड्डियां बरामद की थीं वो श्रद्धा की ही हैं. पुलिस ने गुरुग्राम और महरौली के जंगलों से जो हड्डियां बरामद की थीं उनका DNA मिलान श्रद्धा के पिता के DNA से कराया गया था. अब ये साफ हुआ है कि वो हड्डियां श्रद्धा की ही थीं.

आफताब के कबूलनामे के मुताबिक उसने हत्या करने के बाद श्रद्धा के 35 टुकड़े किए थे और उन्हें दिल्ली के महरौली इलाके के जंगल में फेंक दिया था. पुलिस ने जब तलाशी की तो कई टुकड़े बरामद किए गए. इन टुकड़ों को पुलिस ने जांच के लिए CFSL भेजा था. आफताब की निशानदेही पर बरामद इन हड्डियों की जांच के नतीजे आ गए हैं और ये साफ हो गया है कि ये हड्डियां श्रद्धा की ही हैं.

आफताब ने बताया था कहां फेंकी हड्डियां

दिल दहला देने वाले श्रद्धा हत्याकांड के आरोप में जब से उसका बॉयफ्रेंड आफताब पूनावाला पकड़ा गया था तब से ही रोजाना इस मामले में लगातार कई खुलासे हो रहे थे. जिस तरह की जानकारी आफताब रोजाना दे रहा था, उससे पुलिस को भी संदेह हुआ कि वो उन्हें बरगला रहा है. इसके बाद पुलिस ने आफताब के नार्को और पॉलीग्राफ टेस्ट की मांग की, जिसको दिल्ली हाई कोर्ट ने इजाजत दे दी.

इसी के साथ-साथ पुलिस कस्टडी में आफताब से हो रही पूछताछ के आधार पर भी पुलिस लगातार जांच कर रही थी. इसी दौरान आफताब ने श्रद्धा के शव के टुकड़े कर महरौली के जंगल में फेंकने की बात कही थी. ये बात आफताब ने नार्को और पॉलीग्राफ टेस्ट में भी दोहराई थी. पुलिस ने आफताब की बताई जगहों से हड्डियां बरामद भी कीं. हालांकि ये हड्डियां श्रद्धा की ही हैं, ये जानने के लिए पुलिस ने श्रद्धा के पिता के DNA से इसका मिलान करवाया. अब खुलसा हुआ है कि वो हड्डियां श्रद्धा की ही हैं.

आफताब ने श्रद्धा की हत्या के बाद शव के किए थे 35 टुकड़े

महाराष्ट्र के वसई की रहने वाली वालकर की उसके लिव-इन पार्टनर आफताब पूनावाला ने इस साल मई में दिल्ली में कथित तौर पर गला घोंटकर हत्या कर दी थी. पूनावाला ने कथित तौर पर श्रद्धा वालकर के शव के 35 टुकड़े किए थे, और शव के टुकड़ों को दिल्ली शहर के अलग-अलग हिस्सों में ठिकाने लगाने से पहले तीन हफ्ते तक दक्षिण दिल्ली के महरौली स्थित अपने आवास पर फ्रिज में रखा था. फिलहाल आफताब न्यायिक हिरासत में है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम इस चर्चित हत्याकांड की जांच में जुटी हुई है.