पूर्व सीएम हरीश रावत की लिखी पुस्तक उत्तराखण्डियत मेरा जीवन लक्ष्य का किया विमोचन

harish

देहरादून। जगदगरू शंकराचार्य स्वामी राज राजेश्वराश्रम महाराज ने शनिवार को देहरादून में उत्तराखण्ड के पूर्व सीएम और कांग्रेस के बड़े नेता हरीश रावत की ‘उत्तराखंडियत मेरा जीवन लक्ष्य’ किताब का विमोचन किया।

हरीश रावत ने अपनी पुस्तक के कुछ पन्नों पर आलोचना करने वाले लोगों को भी धन्यवाद करते हुए कहा कि किसी भी किताब को लॉंन्च करने से पहले विवाद जरूरी होता है। आलोचकों और समालोचकों का आभारी हूं। जिन्होंने पुस्तक को लेकर टिप्पणियां की है। इस दौरान उन्होंने कहा कि पुस्तक में उत्तराखंडियत की बात की गई है। भाजपा को इस किताब को पढ़कर लाभान्वित होना चाहिए।

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने भी पूर्व सीएम हरीश रावत को उनकी लिखी किताब के विमोचन पर उन्हें बधाई देते हुए कहा कि हरीश रावत का लंबा राजनीतिक कैरियर रहा है। किताब में अपने जीवन के सभी राजनीतिक उतार-चढ़ाव को पन्नों पर उतारा है, जिसे लोगों को जरूर पढ़ना चाहिए।

इस मौके पर उत्तराखण्ड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, विधायक हरीश धामी, विधायक अनुपमा रावत, पूर्व विधायक मनोज रावत भी मौजूद रहे।

You may have missed