भारत में कोरोना की रफ्तार पर लगा ब्रेक, पिछले 24 घंटे में आए 6,915 नए मामले

corona

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत ने मंगलवार को कोरोना वायरस के 6,915 मामले दर्ज किए, जिससे कुल केसलोड बढ़कर 42,931,045 हो गया। इसके साथ ही लोगों की 180 मौत के साथ भारत के कोविड से संबंधित मृत्यु दर बढ़कर 5,14,023 हो गई है। जबकि सक्रिय केसलोड घटकर 92,472 रह गया है, जिसमें कुल केसलोड का 0.22% शामिल है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि भारत में प्रशासित संचयी कोविड-19 वैक्सीन खुराक सोमवार को 1,77,70,25,914 करोड़ हो गई है, इसके साथ ही पिछले 24 घंटे में 18,22,513 का टीकाकरण किया गया है।

हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60 और उससे अधिक उम्र के लोगों को 2 करोड़ से अधिक एहतियाती खुराक दी गई है। देश भर में टीकाकरण अभियान 16 जनवरी को शुरू किया गया था, जिसमें पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया गया था। राष्ट्रीय राजधानी में 15 से 18 वर्ष के आयु वर्ग के 90% किशोरों को 3 जनवरी को अभियान शुरू होने के बाद से कोविड-19 के खिलाफ टीके की पहली खुराक दी गई है।

सोमवार को 9,01,647 लोगों का देशभर में कोरोना टेस्ट किया गया। देश में अब तक 76,83,82,993 लोगों का कोविड-19 टेस्‍ट किया जा चुका है।