टूटा रिकॉर्ड, देश में आए कोरोना के 3.17 लाख नए केस, पॉजिटिविटी दर भी बढ़कर हुई 16.41%

corona

 देश में कोरोना रोजाना नए रिकॉर्ड बना रहा है। केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्याण मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, बुधवार को आए मामलों की तुलना में आज नए मामलों में 12% का इजाफा देखा गया है। देश में आज कोरोना के 3,17,532 नए केस सामने आए हैं।

इसके साथ ही देश में अत्यधिक संक्रमणीय वेरिएंट ओमिक्रॉन के कुल मामलों की तादाद 9,287 तक पहुंच गई है।

मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 491 लोगों की मौत इस वायरस के कारण हुई है, जिसमें से अकेले केरल में 134 लोगों की जान गई है। देश में इस महामारी से मरने वालों की तादाद 4,87,693 हो गई है।

भारत का सक्रिय केसलोड वर्तमान में 19 लाख के पार करते हुए 19,24,051 हो गया है, कुल मामलों में सक्रिय मामलों की हिस्सेदारी पांच प्रतिशत से बढ़कर 5.03% हो गई है। जबकि दैनिक सकारात्मकता दर एक बार फिर बढ़कर 16.41% तक पहुंच गई है।

इसके साथ ही राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 1,59,67,55,879 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में 73,38,592 लोगों का टीकाकरण किया गया है।

रिकवरी दर वर्तमान में 93.69% है। पिछले 24 घंटों में 2,23,990 ठीक होने से इस महामारी से ठीक होने वाले लोगों की तादाद बढ़कर 3,58,07,029 हो गई है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत में कल यानी 19 जनवरी को कोरोना वायरस के लिए 19,35,180 सैंपल टेस्ट किए गए है। इसके साथ ही कल तक कुल 70,93,56,830 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

You may have missed