September 22, 2024

मायावती का संदेश, ‘बबुआ’ के बयानों पर चोट, कांग्रेस-बीजेपी से अलर्ट, इस घटना की दिलाई याद

यूपी में ओबीसी आरक्षण को लेकर बीजेपी के खिलाफ विपक्षी दल जमकर जुबानी हमले कर रहे हैं. सबसे ज्यादा समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार को निशाने पर लिया है. हालांकि गुरुवार को बीएसपी प्रमुख मायावती ने अखिलेश यादव, बीजेपी और कांग्रेस पर एक साथ तीखा हमला बोला.

मायावती ने बीजेपी और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, “कांग्रेस ने केन्द्र में अपनी सरकार के चलते पिछड़ों के आरक्षण संबंधी मंडल कमीशन की रिपोर्ट को लागू नहीं होने दिया. साथ ही SC, ST आरक्षण को भी निष्प्रभावी बना दिया, और अब, बीजेपी भी, इस मामले में कांग्रेस के पदचिन्हों पर ही चल रही है, अति चिन्तनीय,”

संसद की घटना की दिलाई याद

बीएसपी चीफ ने अगले ट्वीट में सीधे तौर पर सपा सरकार और अखिलेश यादव को निशाने पर लिया. उन्होंने लिखा, “सपा सरकार ने भी खासकर अति पिछड़ों को पूरा हक नहीं दिया. SC, ST का पदोन्नति में आरक्षण खत्म कर दिया. इससे सम्बन्धित बिल को सपा ने संसद में फाड़ दिया तथा इसे पास भी नहीं होने दिया. इन सभी वर्गों के लोग सावधान रहें.”

उन्होंने ने अपने कार्यकाल की भी याद दिलाई, उन्होंने लिखा, “जबकि बीएसपी सरकार में SC, ST साथ-साथ अति पिछड़ों व पिछड़ों को भी आरक्षण का पूरा हक दिया गया. अतः अब आरक्षण पर बड़ी-बड़ी बातें करने से सपा व अन्य पार्टियों को भी कोई लाभ मिलने वाला नहीं. ये सभी वर्ग इन दोगले चेहरों से भी सतर्क रहें.”


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com