September 22, 2024

बजट 2021: शेयर बाजार में जबरदस्‍त तेजी, NIFTY 14000 के भी ऊपर

वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण इस साल का बजट पेश कर चुकी हैं. एक तरफ वित्‍त मंत्री बजट पढ़ रही थीं तो दूसरी ओर शेयर बाजार तेजी के साथ आगे बढ़ रहा था. जब बजट भाषण अब से कुछ ही देर पहले वित्‍तमंत्री ने खत्‍म किया तो निफ्टी 450 प्‍वांट्स ऊपर तक चला गया, वहीं बैंक निफ्टी की बात करें तो ये करीब 1900 से भी ज्‍यादा अंक ऊपर चल रहा है. हालांकि बजट भाषण के दौरान कुछ देर के लिए बाजार कुछ नीचे गया, लेकिन जैसे ही भाषण आगे बढ़ा बाजार ने फिर से तेजी से रफ्तार पकड़ी और सारे रिकॉर्ड ध्‍वस्‍त करते हुए निफ्टी 14000 के भी ऊपर चला गया. 

इससे पहले बजट से पहले कारोबारी दिन यानि सोमवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार (Share Market) में मजबूती के साथ कारोबार होते हुए देखा जा रहा है. आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 332.18 प्वाइंट की मजबूती के साथ 46,617.95 के स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 124 प्वाइंट की मजबूती के साथ 13,758.60 के भाव पर खुला था.  

जब वित्‍त मंत्री ने बजट भाषण पढ़ना शुरू किया उस वक्‍त निफ्टी करीब 120 प्‍वाइंट्स ऊपर था, लेकिन भाषणा आगे बढ़ता गया और शेयर बाजार कुलांचें मारता रहा. शेयर बाजार के बढ़ने में एचडीएफसी बैंक करीब ढाई प्रतिशत और रिलांयस भी करीब दो फीसद ऊपर था. इससे बाकी शेयरों ने भी तेजी का रुख दिखाया. 

आम बजट से पहले सोमवार को देश के शेयर बाजार में जोरदार तेजी लौटी है. बीते छह सत्रों से जारी गिरावट पर ब्रेक लगा और सेंसेक्स 490 अंकों से ज्यादा की उछाल के साथ 46,700 के उपर चला गया और निफ्टी भी 100 अंकों से ज्यादा की तेजी के साथ 13,750 के करीब कारोबार कर रहा था. सेंसेक्स सुबह 9.21 बजे पिछले सत्र से 260.72 अंकों यानी 0.56 फीसदी की बढ़त के साथ 46,546.49 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी 115.30 अंकों यानी 0.85 फीसदी की बढ़त के साथ 13,749.90 पर बना हुआ था.

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 332.18 अंकों की मजबूत बढ़त के साथ 46,617.95 पर खुला और 46,777.56 तक उछला जबकि निचला स्तर इस दौरान 45,543.25 रहा. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र से 124 अंकों की तेजी साथ 13,758.60 पर खुला और 13,773.80 तक उछला जबकि इस दौरान निफ्टी का निचला स्तर 13,696.10 रहा.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सोमवार को अगले वित्त वर्ष 2021-22 का आम बजट संसद में पेश कर रही हैं. कोरोना महामारी की मार से चरमराई आर्थिक गतिविधयों को इस बजट के जरिए तेज करने की कोशिश की जा रही है, जिससे देश की आर्थिक विकास को रफ्तार दिया जा सके. कोरोना महामारी के संकट के बाद का यह पहला बजट है. इसलिए कोविड-19 के संकट से बेपटरी हुई अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने वाले इस बजट से आम जनता से लेकर कॉरपोरेट तक की उम्मीदें जुड़ी होंगी.


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com