संसद में आज पेश होगा आम बजट 2022, जानिए कितने बजे शुरू होगा वित्त मंत्री सीतारमण का भाषण

budget 2022

संसद में आज देश का आम बजट 2022 पेश होगा। ये बजट मोदी सरकार के कार्यकाल का 10वां बजट है। जबकि वित्त मंत्री के रूप में निर्मला सीतारमण का यह चौथा बजट होगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में देश का नया बजट पेश करेंगी। इस बजट में केंद्र सरकार के पिछले साल के आय-व्यय का ब्योरा तो होगा ही, साथ ही वित्त मंत्री अगले कारोबारी साल 2022-23 के दौरान देश के विकास को रफ्तार देने की योजना का खाका भी देश के सामने रखेंगी।

विभिन्न सेक्टर इस बजट को बड़ी उम्मीदों के साथ देख रहे हैं। पिछले साल बजट में सरकार का मुख्य फोकस हेल्थ और ग्रामीण इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास था। इस साल कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन ने सरकार की चिंताएं बढ़ा दी हैं।

इसका लाइव प्रसारण दूरदर्शन, लोकसभा टीवी, संसद टीवी और सरकार की ओर से लॉन्च यूनियन बजट मोबाइल एप पर किया जाएगा। इसके अलावा संसद के यूट्यूब चैनल पर भी वित्त मंत्री का भाषण लाइव देखा जा सकता है। दर्शक संसद के आधिकारिक चैनल संसद टीवी पर मंगलवार सुबह 11 बजे से सीतारमण का बजट 2022 लाइव भाषण देख सकते हैं। राष्ट्रीय प्रसारक दूरदर्शन भी एफएम पर भी इसे लाइव प्रसारित किया जाएगा। इसके अलावा आप संसद टीवी यूट्यूब चैनल पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का भाषण भी देख सकते हैं।

पिछले साल की ही तरह, इस बार भी सरकार पेपरलेस बजट पेश करने जा रही है। यह दूसरा मौका होगा जब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बिना कागज के संसद में बजट भाषण पढ़ रही होंगी। 2021 में भी सरकार ने बजट डॉक्यूमेंट्स की छपाई नहीं की थी। उस समय संसद के सदस्यों, और आम जनता को बजट डॉक्यूमेंट एक्सेस कराने के लिए सरकार ने “Union Budget Mobile App” लॉन्च किया था। आज जब वित्त मंत्री अपना बजट भाषण पूरा कर लेंगी, तब इस मोबाइल एप पर बजट डॉक्यूमेंट उपलब्ध होंगे। यह मोबाइल एप हिंदी और अंग्रेजी भाषा में है। यह ड्रॉइड और आईओएस दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है।

You may have missed