बजट 2022: 1.5 लाख पोस्ट आफिस में चालू किया जाएगा कोर बैकिंग सिस्टम

26_03_2012-postoffice26

सदन में पेश किए जा रहे बजट में बेरोजगार, किसान और आम आदमी के लिए कुछ न कुछ पिटारे से निकाला जा रहा है। निर्मला सीतारमण ने बजट पढ़ते वक्त बड़ी घोषणा करते हुए कहा है कि “भारत में सभी 1.5 लाख डाकघरों को कोर बैंकिंग प्रणाली के तहत लाया जाएगा। यह वित्तीय समावेशन और नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, एटीएम के माध्यम से खातों तक पहुंच को सक्षम करेगा, और डाकघर खातों और बैंक खातों के बीच धन का ऑनलाइन हस्तांतरण भी प्रदान करेगा। यह विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए सहायक होगा, जिससे अंतर-संचालन और वित्तीय समावेशन सक्षम होगा, “सीतारमण कहते हैं।

वित्त मंत्री सीतारमण का कहना है कि ऑनलाइन भुगतान को बढ़ावा देने के लिए 75 जिलों में 75 डिजिटल बैंकिंग इकाइयां स्थापित की जाएंगी।

निर्मला सीतारमण वित्त मंत्री ने कहा है कि, बजट 2022 वित्तीय समावेशन पर केंद्रित है। इस साल सभी डाकघरों को कोर बैंकिंग सिस्टम के जरिए  ग्राहकों को सुविधाएं प्रदान की जाएगी। इससे डाकघर के खाताधारक नेट बैंकिंग के जरिए ऑनलाइन ट्रांजेक्शन और यहां तक कि दूसरे बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर कर सकेंगे।

You may have missed