बजट से पहले शेयर बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स में 712 अंकों की उछाल, निफ्टी 17300 के पार
बजट से पहले भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत कारोबारी सप्ताह के पहले दिन यानी सोमवार को शानदार रही। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 645 अंकों की उछाल के साथ 57,845.91 के स्तर पर खुला तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) निफ्टी ने 200 अंक ऊपर 17301 के स्तर से आज दिन के कारोबार की शुरुआत की ।
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 712.61 अंकों की बढ़त के साथ 57,912.84 स्तर पर तो निफ्टी 202.15 अंकों की तेजी के साथ 17,304.10 के स्तर पर कारोबार करता दिखा।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 580.21 (1.01%) अंकों की उछाल के साथ 57,780.44 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला सूचकांक 185.75 (1.09%) अंकों की उछाल के साथ 17,284.10 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
जानकारी के मुताबिक, रिलायंस, इन्फोसिस, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक और टीसीएस के शेयरों में एक से दो फीसदी तेजी आई है। इसके अलावा टेक महिंद्रा, डॉ रेड्डीज, विप्रो, टाटा स्टील, एचसीएल टेक, बजाज फिनसर्व, पावरग्रिड और भारती एयरटेल में भी तेजी दिख रही है।