September 22, 2024

बजट सत्र से पहले बोले पीएम मोदी, कहा – दशक का पहला सत्र, उज्ज्वल भविष्य के लिए अहम

आज से संसद का बजट सत्र शुरू हो गया है। बजट सत्र की शुरुआत सत्र की शुरुआत राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण से हुई। बजट सत्र के शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कि इस दशक का पहला सत्र आज से शुरू हो रहा है। भारत के उज्जवल भविष्य के लिए ये दशक बहुत महत्वपूर्ण है और इसलिए प्रारंभ से ही आजादी के दीवानों ने जो सपने देखे थे उन सपनों को पूरा करने के लिए राष्ट्र के सामने एक सुनहरा अवसर है।

साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वैसे शायद भारत के इतिहास में पहली बार हुआ कि 2020 में एक नहीं, वित्त मंत्री को अलग अलग पैकेज के रूप में एक प्रकार से चार-पांच मिनी बजट देने पड़े। यानी 2020 में एक प्रकार मिनी बजट का सिलसिला चलता रहा। इसलिए यह बजट भी उन चार बजटों की श्रृंखला में देखा जाएगा, मुझे पूरा विश्वास है।

यह सत्र दो हिस्सों में 8 अप्रैल तक चलेगा। बजट सत्र पहला चरण 29 जनवरी से शुरू होकर 15 फरवरी तक चलेगा जबकि दूसरा चरण 8 मार्च से 8 अप्रैल तक चलेगा। बजट सत्र के पहले चरण के दौरान सदन की कुल 12 बैठकें होंगी। वहीं, दूसरे चरण में सदन की 21 बैठकें होंगी। सासंदों को बजट के सारांश और आर्थिक सर्वेक्षण की डिजिटल प्रति उपलब्ध कराई जाएगी। इस बार कागज का प्रयोग शून्य रहेगा।

सत्र की शुरुआत राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण से होगी। राष्ट्रपति कोविंद संसद के दोनों सदन लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे । लोकसभा की कार्यवाही राष्ट्रपति के अभिभाषण के समाप्त होने के आधा घंटे बाद थोड़ी देर के लिए होगी जिसमें आर्थिक सर्वेक्षण सदन में पेश किया जाएगा। वहीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को सुबह 11 बजे  देश का आम बजट पेश करेंगी। 

आपको बता दें कि कोरोना से जुड़ी सभी सतर्कता के बीच बजट सत्र दो टुकड़ों में आयोजित होगा। राज्‍यसभा सुबह 9 बजे से दो बजे तक और लोकसभा शाम चार बजे से रात 9 बजे तक बैठेगी। मानसून सत्र की तरह ही बजट सत्र की बैठक का आयोजन होगा ता‍कि संसद सदस्‍यों के बीच सोशल डिस्‍टेंसिंग सुनिश्चित की जा सके।  इसके साथ  ही एक घंटे के प्रश्‍नकाल को फिर शुरू किया जा रहा है। कोरोना काल में सितंबर में हुए मानसून सत्र के दौरान प्रश्नकाल को स्थगित कर दिया गया था।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com