आम लोगों की जेब पर फिर बढ़ेगा महंगाई का बोझ, साबुन से लेकर इन चीजों के बढ़ेंगे दाम !
देशभर में बढ़ती कोरोना वायरस की रफ्तार के बीच महंगाई ने आम लोगों की जेब का बजट बिगाड़ कर रख दिया है। लोगों को आश थी कि साल 2022 में महंगाई से निजात मिलेगी, लेकिन ऐसा होता नहीं दिख रहा है। पेट्रोल-डीजल, गैस सिलेंडर और खाद्य पदार्थों की कीमत लगातार सातवें आसमान पर है। कई एक्सपर्ट्स के मुताबिक महंगाई का दौर आगे भी जारी रहने की संभावना है।
हाल में निवेशकों से एक बातचीत में ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज के मैनेजिंग डायरेक्टर वरुण बेरी ने इस बारे में कहा, ‘कच्चे माल की लागत बढ़ने की स्थिति में हमारे पास कीमतें बढ़ाने के अलावा कोई और चारा नहीं है। कंपनी की योजना चीजों के दाम 6% तक बढ़ाने की है।
पारले ने पिछले साल मार्च में अपने प्रोडक्ट्स के दाम 10 प्रतिशत तक बढ़ाए थे। अब कंपनी फिर से 20 रुपये या उससे ज्यादा एमआरपी वाले प्रोडक्ट्स के दाम 5 से 10% की बढ़ाने जा रही है।
इन वस्तुओं के भी बढ़ेंगे दाम
ये कार भी होंगी महंगी
जनवरी महीने में देश की अधिकतर कार कंपनियों ने अपनी कीमतों में बढ़ोत्तरी की है। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी Maruti Suzuki ने जनवरी में दाम बढ़ाए हैं। मारुति पिछले एक साल में अपनी कारों की कीमत 3 बार बढ़ा चुकी है।
वहीं , Mahindra, Kia, Honda, Volkswagen, Toyota और Tata जैसी कंपनियों से लेकर Mercedes Benz, Audi और Volvo कंपनियों ने भी अपनी कारों के दाम 1 से 4 प्रतिशत तक बढ़ाए हैं। ऐसे में कार खरीदारों की जेब को 8,000 से 60,000 रुपये तक की चपत लगने की तैयारी है।