September 22, 2024

रिजर्व बैंक ने ब्‍याज दरों में फिर नहीं किया कोई बदलाव, रेपो रेट 4 फीसदी और CRR 3.35 फीसदी पर बरकरार

भारतीय रिजर्व बैंक ने आज अपनी नई क्रेडिट पॉलिसी का ऐलान किया है। आरबीआई ने ब्याज दरों में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया। लगातार 11वीं बार ब्‍याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। इससे पहले, रिजर्व बैंक ने आखिरी बार 22 मई 2020 को ब्याज दरों में बदलाव किया था।

रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने नई क्रेडिट पॉलिसी का ऐलान करते हुए कहा कि कमिटी ने पॉलिसी दरों में कोई बदलाव नहीं करने का फैसला किया है। जबकि मार्जिनल स्टैंडिंग फैसिलिटी रेट और बैंक रेट 4.25 फीसदी रहेगा। पॉलिसी का रुख ‘अकोमोडेटिव’ रखा गया है।

फरवरी में खुदरा महंगाई दर बढ़कर 6.07 फीसदी पहुंच गई थी जो एक महीना पहले जनवरी में 6.01 फीसदी थी। आरबीआई ने महंगाई दर को 4 फीसदी से 6 फीसदी के बीच में रखने लक्ष्य निर्धारित किया है।

आपको बता दें कि आरबीआई की मॉनेटरी पॉलिसी कमिटी हर 2 महीने पर पॉलिसी रिव्यू मीटिंग करती है। फिस्कल ईयर 2023 की यह पहली रिव्यू मीटिंग है जो 6 अप्रैल को शुरू हुई थी।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com