September 22, 2024

शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल, सेंसेक्स में 750 अंक से ज्यादा की तेजी, निफ्टी भी 17000 के करीब

रूस और यूक्रेन के बीच 21 दिनों से जारी जंग के बीच अमेरिकी और एशियाई बाजार में तेजी देखी जा रही है। इसका असर भारतीय शेयर (Share Market) बाजार पर भी पड़ रहा है। इस कारोबारी हफ्ते दिन आज बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है। सेंसेक्स और निफ्टी जोरदार बढ़त के साथ खुला है।

सेंसेक्स 778 अंक यानी 1.40 फीसदी की उछाल के साथ 56,555 पर खुला जबकि निफ्टी 200 अंक से ज्यादा चढ़कर 16876 पर खुला है।

बीएसई में शुरुआत में कुल 1,516 कंपनियों में ट्रेडिंग शुरू हुई, इसमें से करीब 1,213 शेयर तेजी के साथ और 245 गिरावट के साथ खुलीं। वहीं 58 कंपनियों के शेयर के दाम बिना घटे या बढ़े खुले।

इसके अलावा आज 44 शेयर 52 हफ्ते के ऊपरी स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं और 3 शेयर 52 हफ्ते के निचले स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। वहीं 169 शेयर में आज सुबह से ही अपर सर्किट लगा है और 63 शेयर में लोअर सर्किट लगा है।

निफ्टी के 50 में से 46 शेयरों में तेजी के हरे निशान के साथ कारोबार हो रहा है और सुबह 9.30 बजे इसमें 278.75 अंक यानी 1.67 फीसदी की उछाल के साथ 16941 के लेवल देखे जा रहे हैं।

इंडसइंड बैंक 3.66 फीसदी ऊपर है और एचडीएफसी बैंक 3.48 फीसदी चढ़ा है। एक्सिस बैंक 2.48 फीसदी तो ग्रासिम इंडस्ट्रीज 2.82 फीसदी की बढ़त दिखा रहे हैं। टाटा मोटर्स में 2.72 फीसदी की तेजी है।

आपको बात दें कि इससे पहले बीते कारोबारी दिन मंगलवार को सेंसेक्स 709 अंक टूटकर 55777 के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 225 अंक फिसलकर 16646 के स्तर पर बंद हुआ था। बाजार में मंगलवार को गिरावट की वजह से निवेशकों को भारी नुकसान उठाना पड़ा। शेयर बाजार में गिरावट से निवेशकों की पूंजी 2.61 लाख करोड़ रुपये घट गई।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com