September 22, 2024

उपचुनावः पार्वती दास होंगी बागेश्वर से भाजपा की उम्मीदवार

देहरादून। भाजपा ने बागेश्वर उपचुनाव के लिए पार्टी के उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है। भाजपा ने दिवंगत मंत्री चंदनराम दास की धर्मपत्नी पार्वतीदास को चुनाव मैदान में उतारा है। बागेश्वर विधान सभा सीट कैबिनेट मंत्री चंदनराम दास के देहांत के बाद खाली हो गई थी। जानकार पहले से ही कयास लगा रहे थे बागेश्वर उपचुनाव में चंदनराम दास के परिजनों में ही किसी को भाजपा टिकट देगी। वहीं पार्टी ने इस कयासों पर मुहर लगाते हुए दिवंगत कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास की पत्नी पार्वतीदास को दिकट दिया है।

भाजपा की ओर से पार्टी उम्मीदवार के ऐलान के बाद सभी की निगाहें अब कांग्रेस की तरफ है। अभी तक कांग्रेस ने अपने अधिकृत प्रत्याशी के नाम का ऐलान नहीं किया है। पिछले बार बागेश्वर से कांग्रेस उम्मीदवार रहे रंजीत दास ने अब भाजपा का दामन थाम लिया है। सियासी गलियारों में चर्चा है कि बागेश्वर उपचुनाव में अपना टिकट काटे जाने की वजह से रंजीत दास नाराज होकर भाजपा में शामिल हो गये। हालांकि कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक पार्टी ने पैनल में उनका नाम हाईकमान का भेजा था।

वहीं चर्चा है कि ‘आप’ के बसंत कुमार बागेश्वर उपचुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी हो सकते हैं। कांग्रेेस का प्रत्याशी कौन होगा इसका देर सबेर कांग्रेस ऐलान तो कर देगी लेकिन उपचुनाव से ऐन पहले रंजीत दास का कांग्रेस को छोड़ना बताता है कि पार्टी के भीतर सबकुछ ठीक नहीं है।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com