September 22, 2024

चारधाम देवस्थानम् बोर्ड रद्द करने को कैबिनेट से मिली मंजूरी

file photo

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में कैबिनेट की अहम बैठक हुई। बैठक में धामी कैबिनेट ने देवस्थानम बोर्ड को रद्द करने की मंजूरी दे दी है। कैबिनेट ने प्रदेश में नजूल नीति-2018 जारी रखने का फैसला लिया है। नजूल भूमि मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद पट्टाधारकों को राहत देते हुए नियमतिकरण जारी रखने का फैसला लिया गया है। इसके साथ ही परिवहन विभाग के विवादित 24 कर्मचारियों को अन्य विभागों में समायोजित किया जाएगा।

उत्तराखंड एक्सपोर्ट पॉलिसी को कैबिनेट से मंजूरी मिल गई है। जिसके तहत निर्यात कोटा 15 हजार करोड़ से बढ़ा कर 30 हजार करोड़ का किया गया है। एमएसएमई नीति के तहत बॉटलिंग प्लांट के नियमों में संशोधन किया गया है। भवन निर्माण बॉयलॉज में संशोधन मानक पर्वतीय और मैदानी इलाकों के लिए अलग-अलग होंगे। इलेक्ट्रॉनिक पार्क के लिए उद्योग विभाग की जमीन को सिडकुल की जमीन ट्रांसफर किया गया है। 2500 करोड़ की लागत से इस प्रोजेक्ट को पूरा किया जाएगा।

इसके साथ ही सरकारी अस्पतालों के ओपीडी में अब मरीजों को मुफ्त दवा भी मिलेगी और अब सरकारी डॉक्टरों को बाहर की दवा लिखने का कारण भी बताना होगा। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की बुकिंग में कोविड टेस्ट के पैसे भी रिफंड होंगे। हरिद्वार में पंचायत चुनाव न होने के चलते 6 महीने के लिए प्रशासक नियुक्त किया जाएगा। पॉलिटेक्निक कॉलेजों के संविदा कर्मचारियों को नियमित किया जाएगा। अतिथि शिक्षकों को मूल जनपदों में तैनाती दिए जाने का फैसला लिया गया है। जीएमवीएन के 9 कर्मचारियों को जो सीएम आवास में कार्यरत हैं, उन्हें समायोजित किया जाएगा।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com