कैबिनेट में पर्यटन और वन संरक्षण अधिनियम संशोधन समेत कई विषयों पर मुहर
गैरसैण। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में गुरूवार को मंत्रिमंडल में पर्यटन नीति, वन संरक्षण अधिनियम संशोधन, अंतर्राष्ट्रीय योग महोत्सव में ड्रोन शो स्वीकृति समेत कई अन्य बिंदुओं पर मुहर लगी।
गुरूवार को ग्रीष्मकालीन राजधानी भराड़ीसैण विधानसभा परिसर में मंत्रिमंडल की बैठक हुई। विधानसभा बजट संत्र के चलते मंत्रिमण्डल की ब्रीफिंग नहीं हुई। सूत्रों के मुताबिक राज्य की पर्यटन नीति 2023 को प्रख्यापित किया गया है। उत्तर प्रदेश निजी वन अधिनियम में सजा का प्रावधान हटाकर वित्तीय दण्ड बढ़ाए जाने का फैसला लिया गया है।
पेड़ काटने पर अब दोगुना जुर्माना लगेगा। पर्यटन ऑपरेशनल गाइडलाइन नीति 2018 में संशोधन किया गया है। पीएमजीएसवाई के 38 कनिष्ठ अभियंताओं को ग्राम्य विकास विभाग में लिया गया है।
कर्मचारी मृत सेवा आश्रित नियमावली में विधवा पुत्रवधु को भी जोड़ा गया है। अंतर्राष्ट्रीय योग महोत्सव में आयोजित हुढ ड्रोन शो की कार्योत्तर स्वीकृति प्रदान की गई।