September 21, 2024

कैबिनेट फैसले: पहले चरण में 20 लाख लोगों को लगेंगे कोरोना के टीके; इन-इन प्रस्तावों को मिली मंजूरी

देहरादून: बुधवार को सचिवालय में कैबिनेट बैठक का आयोजन हुआ, जिसमें 29 प्रस्तावों पर चर्चा हुई। इन प्रस्तावों में 27 प्रस्तावों को कैबिनेट की हरी झंडी मिली। बैठक की शुरुआत पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष अनुसूया प्रसाद मैखुरी को श्रद्धांजलि देकर हुई।

कैबिनेट ने बैठक में कोरोना से सम्बंध में मुख्य फैसला लिया जिसमें प्रदेश के 20 लाख लोगों को पहले चरण में कोरोना के टीके लगाए जाएगें। इन 20 लाख लोगों में फ्रंट लाइन वॉरियर्स (स्वास्थ्य, पुलिस कर्मचारी, अन्य) और 55 साल से अधिक लोगों को टीके लगेंगे।

पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष अनुसूया प्रसाद मैखुरी को श्रद्धांजलि देते त्रिवेंद्र सिंह रावत और अन्य।

बैठक में प्रदेश भर के उच्च शिक्षण संस्थानों को 15 दिसंबर से खोलने को लेकर भी निर्णय लिया गया। इन संस्थानों में सभी डीग्री कॉलेज, टेक्निकल कॉलेज, पैरामेडिकल कॉलेज और अन्य उच्च शिक्षण संस्थान शामिल हैं। कोरोना के चलते मार्च से ही उच्च शिक्षण संस्थान बंद थे। संस्थानों के खुलने को लेकर भी कॉलेज प्रशासन को जरुरी कदम उठाने के निर्देश दे दिए हैं। जिसमें मॉस्क लगाना, सैनिटाइजेशन और शारीरिक दूरी का पालन करने को लेकर विशेष ध्यान देने को कहा है।

इन-इन प्रस्तावों पर लगी मुहर

  • चीन की कंपनियों को ठेका ने मिलने को लेकर नियमों में बदलाव।
  • शहरी क्षेत्रों में गरीब परिवारों को 100 रुपये में मिलेगा पानी का कनेक्शन।
  • स्वच्छ भारत मिशन के जल जीवन मिशन के दूसरे चरण को मंजूरी।
  • ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन भंडार में शिथिलता को लेकर बनी कमेटी।
  • स्वामित्व योजना में 10 दिनों के विवादों का होगा निपटारण।
  • उत्तराखंड अधिप्राप्ति नियमवाली में बदलाव, केंद्र के नियमों को अपनाया।
  • पीएचडी करने वालों डॉक्टरों को आधी सैलरी या स्कॉलरशिप में से एक चीज का लाभ लेना होगा।
  • आर्टस, फाइन आर्टस के छात्रों को बीएड से राहत मिलने को अध्यनन।
  • राज्य के निवासियों के लिए ट्रस्ट सोसायटी एक्ट बनाने को लेकर कमेटी।
  • सेवा अधीनस्थ चयन आयोग करेगा पुलिस भर्ती।
  • देहरादून मेडिकल कॉलेज में 44 सुपर स्पेशलिट पदों की स्वीकृति।
  • रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज में 927 पदों की मिली स्वीकृति।
  • निजी सुरक्षा एजेंसी की मान्यता को लेकर लिया फैसला।
  • हर्रावाला (देहरादून) में 300 बेड का सरकारी अस्पताल में सड़क चौडीकरण में छूट।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com