कैबिनेट मंत्री के कार्यक्रम में बवाल! दो युवकों ने किया जोरदार हंगामा, पुलिस ने लिया हिरासत में “कार्यक्रम में शामिल होने से रोके जाने पर युवकों ने की धक्का-मुक्की, पुलिस ने किया गिरफ्तार”

सिरसा : हरियाणा के कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा के सम्मान समारोह में उस समय हंगामा मच गया, जब दो युवकों को कार्यक्रम में शामिल होने से रोक दिया गया।
क्या है पूरा मामला?
मंत्री के पहुंचने से पहले ही आयोजकों और दो युवकों के बीच किसी बात को लेकर गंभीर बहस हो गई। आयोजकों ने दोनों को कार्यक्रम में शामिल होने से साफ इनकार कर दिया, जिससे गुस्साए युवकों ने जमकर हंगामा कर दिया।
पुलिस से भी हुई धक्का-मुक्की
मौके पर मौजूद पुलिस ने दोनों युवकों को शांत करने की कोशिश की, लेकिन युवक पुलिस से भी भिड़ गए और धक्का-मुक्की करने लगे। आखिरकार पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया।
युवकों का आरोप – ‘हमें जबरन बाहर निकाला गया’
मीडिया से बातचीत में एक युवक ने आरोप लगाया कि कार्यक्रम में घुसने से रोका गया और फिर उनके साथ हाथापाई भी की गई।
थाना प्रभारी ने साधी चुप्पी
जब इस मामले पर शहर थाना प्रभारी सत्यवान से सवाल किया गया, तो उन्होंने स्पष्ट जवाब देने से बचते हुए कहा कि जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
इस हंगामे ने कैबिनेट मंत्री के सम्मान समारोह को सुर्खियों में ला दिया है।