September 22, 2024

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मेहलचौरी सगंध पादप संस्थान का किया निरीक्षण

गोपेश्वर। प्रदेश के कृषि और कृषक कल्याण मंत्री ने मंगलवार को औषधीय और संगध पादप संस्थान, मेहलचोरी का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि गैरसैण के विकास में यह संस्थान मील का पत्थर साबित होगा।

निरीक्षण के दौरान कृषि मंत्री गणेश जोशी ने बताया कि संस्था के पास शासन से स्वीकृत 9.5 हेक्टेयेर भूमि पर सौ से अधिक प्रजाति के औषधीय और औद्योनिकी फसलों पर कार्य किया जा रहा है। वर्तमान में औषधीय और संगध पादप संस्थान में चार सौ पौधे सेब, कीवी, आड़ू, प्लम, चेरी, नाशपाती के फलदार वृक्ष लगाये गये हैं। उन्होंने कहा कि औषधीय और सगंध पादप संस्थान मेहलचौरी जो वानिकी और औद्योनिकी विश्वविद्यालय का एक कैम्पास है। शीघ्र ही यहां पर कार्यालय भवन, कक्षों और सभागार का निर्माण किया जाएगा। यह संस्थान 10 हेक्टेयर की भूमि में बनेगा, जिसके लिए छह करोड़ की राशि मंजूर की गई है।

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी बताया कि जल्द ही इसकी धनराशि कार्यदायी संस्था को आवंटित की जाएगी। उन्होंने इसके लिए स्थानीय लोगों का भी आभार व्यक्त किया, जिन्होंने पांच सौ नाली भूमि संस्थान को दी है। उन्होंने भरोसा जताते हुए कहा कि अप्रैल माह तक निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा और संस्थान में बीएससी और एमएससी एग्रीकल्चर का पठन-पाठन किया जाएगा। साथ ही प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। जिसमें स्थानीय लोगों को भी शामिल किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि अभी तक जो पौध हिमाचल से आ रही है, उसे अब सभी पौध यहां पर तैयार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कि निश्चित ही इस संस्थान के बनने के बाद यहां के स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे तो दूसरी तरफ गैरसैण के विकास में यह मील का पत्थर साबित होगा।

इस दौरान कर्णप्रयाग विधायक अनिल नौटियाल, संस्थान प्रभारी डॉ० मधुलिका पांडेय, जिला पंचायत सदस्य बलबीर रावत, महावीर सिंह नगी, जगमोहन कठैत, सांसद प्रतिनिधि सुगति बिष्ट, जिला पंचायत सदस्य विनोद नेगी आदि मौजूद रहे।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com