महाराष्ट्र के धुले से तलवारों का जखीरा बरामद, राज्य सरकार पर हमलावर हुई बीजेपी
महाराष्ट्र पुलिस ने धुले से तलवारों का जखीरा बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक, सारी तलवारें और खंजर राजस्थान से महाराष्ट्र लाई गई थी। पुलिस ने इस मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
सोंगिर पुलिस ने जालना शहर के चंदनजीरा इलाके में रहने वाले चार लोगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ अवैध हथियार रखने का मामला दर्ज किया है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इतनी बड़ी मात्रा में हथियार किसने और किस मकसद से मंगवाए थे।
तलवारों का जखीरा मिलने पर बीजेपी ने उद्धव सरकार को घेरा है और सवाल पूछा है कि क्या महाराष्ट्र में दंगे करवाने की तैयारी हो रही है। बीजेपी ने सरकार से इस पूरे मामले की जांच की मांग की है।
इससे पहले जालना में पुलिस ने 19 तलवारें जब्त की थीं। हाल ही में औरंगाबाद तलवार जमाखोरी मामले में पुलिस ने जालना से दो युवकों को भी गिरफ्तार किया था। इसलिए इन हथियारों का जालना कनेक्शन सामने आ रहा है इसलिए शहर में एक ही हंगामा है।