September 22, 2024

उत्तराखण्ड में कैदियों के स्वास्थ्य जांच हेतु चलाया जायेगा अभियान

देहरादून। उत्तराखण्ड के समस्त कारागारों के कैदियों के लिए स्वास्थ्य विभाग तथा राज्य कारागार विभाग द्वारा एस0टी0आई0, एच0आई0वी0, टी0बी0 एवं हेपेटाइटिस की जाँच हेतु वृहद स्तर पर अभियान चलाया जायेगा। यह बात डॉ0 अजय कुमार नगरकर, अपर परियोजना निदेशक, उत्तराखण्ड राज्य एड्स नियंत्रण समिति द्वारा स्टेट ओवरसाईट कमेटी की समीक्षा बैठक के दौरान गयी।

डॉ0 अजय नगरकर ने बताया कि प्रदेश के सभी कारागारों एवं अन्य सुधार गृहों में उत्तराखण्ड राज्य एड्स नियंत्रण समिति द्वारा इन्टीग्रेटेड एस0टी0आई0, एच0आई0वी0, टी0बी0 एवं हेपेटाइटिस कैम्पेन माह मई एवं जून में किया जायेगा।
बैठक में जेल प्रशासन, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, उत्तराखण्ड राज्य एड्स नियन्त्रण समिति, महिला एवं बाल विकास विभाग, सहयोगी संस्था साथी एवं सेतु टीम के प्रतिनिधियों एवं अन्य हितधारकों ने हिस्सा लिया।

बैठक में वृहद स्तर पर किये जाने वाले कैम्पेन पर संजय बिष्ट द्वारा कार्यक्रम की प्रस्तुतिकरण दिया गया। बैठक में उत्तराखण्ड की 10 कारागारो में इस कैम्पेन को शुरू किये जाने सम्बन्धित बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा की गयी। उक्त बैठक में राज्य की सभी 10 जेलों में इस कैम्पेन को आयोजित कराने हेतु प्रारम्भिक तैयारियां संसाधनों की उपलब्धता तथा राज्य एवं जनपद स्तर पर प्रचार-प्रसार विशय पर चर्चा की गयी।

डा० अजय नगरकर ने बताया कि एस0टी0आई0, एच0आई0वी0 टी0बी0 तथा हेपेटाइटिस की जाचं एवं उपचार हेतु नियुक्त किये जाने वाले पर्याप्त मानव संसाधन, उपयोग में लायी जाने वाली सामग्री जिनमें किट्स, दवाईयां तथा अन्य सामग्री, प्रचार-प्रसार सामग्री की उपलब्धता तथा उनसे सम्बन्धित माईक्रो प्लान पर चर्चा की गयी। बैठक में यह तय किया गया है इस कैम्पेन का प्रारम्भ 15 मई से 14 जून तक राज्य की समस्त जेलों तथा जेवेनाईल जेल, जिला डिएडिक्शन सेन्टर में किया जाना है।

बैठक में राज्य क्षय नियन्त्रण अधिकारी डॉ0 गरिमा पन्त, डॉ0 विकास पाण्डे, एन0टी0ई0पी0-एन0एच0एम0, डॉ0 अंकित गुंसाई, चिकित्साधिकारी, जिला कारागार, देहरादून, उत्तराखण्ड राज्य एड्स नियन्त्रण समिति के अनिल सती, संजय बिष्ट, सुनील सिंह, आमे प्रकाश, गगनदीप लूथरा तथा सौरभ गुप्ता, इन्चार्ज सेतु यूनिट, उत्तराखण्ड साथ ही संस्थान के अधिकारी तथा कर्मचारी मौजूद रहे।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com