कैम्पस न्यूजः- श्रीदेव सुमन विवि में आवेदन तिथि बढ़ी, 31 तक भरे जायेंगे परीक्षा फार्म
देहरादून/टिहरीः श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय में होने वाली परीक्षाओं के आवेदन की तिथि बढ़ा दी गई है। विश्वविद्यालय में स्नातक स्तर पर विभिन्न पाठ्यक्रमों की तृतीय, पंचम और सप्तम सेमेस्टर तथा स्नातकोत्तर स्तर पर प्रथम और तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाओं का आयोजन होना है। जिनके लिए विश्वविद्यालय ने आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा कर 31 दिसंबर कर दी है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ. पी.पी. ध्यानी ने छात्र-छात्राओं की परेशानियों का संज्ञान लेते हुए परीक्षा के आवेदन की तिथि को विस्तारित करते हुए 31 दिसंबर तक कर दी है। अब छात्र-छात्राएं परीक्षा फार्म और परीक्षा शुल्क 31 दिसंबर तक आॅन लाइन भर सकेंगे। वहीं महाविद्यालयों/ संस्थानों द्वारा 4 जनवरी तक विश्वविद्यालय में भरे गये फार्म जमा किये जायेंगे। कुलपति डाॅ. पी.पी. ध्यानी का कहना है कि पहले परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि 23 दिसंबर तक थी लेकिन कई छात्र-छात्राओं की असुविधा को देखते हुए विश्वविद्यालय ने परीक्षा फार्म भरने की तिथि को बढ़ा दिया है। वहीं उन्होंने बताया कि मौजूदा समय में 61 हजार छात्र-छात्राएं स्नातक और स्नातकोत्तर की विभिन्न पाठ्यक्रमों की परीक्षाओं में भाग लेंगे।