कैम्पस न्यूजः श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय की मजबूत नींव रख विदा हुए डा. यू.एस.रावत, डाॅ. पी.पी ध्यानी विश्वविद्यालय के नए कुलपति
देहरादूनः श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के कुलपति डा. यू.एस. रावत का कार्यकाल समाप्त होने पर उन्हें विश्वविद्यालय द्वारा भावभीनी विदाई दी। वहीं विश्वविद्यालय के नए कुलपति डा. पी.पी. ध्यानी का हार्दिक स्वागत किया। इसके साथ ही डा. ध्यानी ने नए कुलपति के तौर पर पदभार ग्रहण किया। डाॅ. ध्यानी ने विश्वविद्यालय के दूसरे कुलपति होने का गौरव प्राप्त किया। डाॅ. ध्यानी आगामी तीन वर्ष के लिए कुलपति नियुक्त किये गये हैं।
वहीं इस मौके पर श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय को स्थापित करने में डा. रावत के अहम योगदान की सराहना की गई। डा. रावत के अथक परिश्रम के चलते छात्र संख्या के लिहाज से प्रदेश का सबसे बड़ा विश्वविद्यालय बना। डा. रावत ने सीमित संसाधनों के बावजूद भी विश्वविद्यालय को प्रदेश का अग्रणी विश्वविद्यालय बनाया। वहीं इस दौरान नवनियुक्त कुलपति डाॅ. पी.पी. ध्यानी ने कहा श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय को प्रदेश का अग्रणी शिक्षण संस्थान के रूप में पहचान दिलायेंगे।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव सुधीर बुडाकोटी, परीक्षा नियंत्रक, वित्त अधिकारी, सहित एफिलिएशन इंचार्ज एस.डी. नौटियाल, कुलदीप नेगी, सुभांगी अग्रवाल, बृजमोहन कठैत आदि उपस्थित थे।