September 23, 2024

कैम्पस न्यूजः श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय में स्नातक स्तर पर सेमेस्टर प्रणाली समाप्त, जून में होंगे पेपर

देहरादूनः श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय में स्नातक स्तर पर अब वार्षिक पद्धति के अनुसार परीक्षाओं का आयोजन किया जायेगा। पहले विश्वविद्यालय में सेमेस्टर पद्धति के तहत परीक्षाओं का अयोजन किया जा रहा था। लेकिन छात्र-छात्राओं की मांग को देखते हुए उच्च शिक्षा मंत्रालय द्वारा परीक्षाओं के आयोजन का मामला विश्वविद्यालयों पर छोड़ दिया था। जिसको लेकर कुमायूं विश्वविद्यालय ने सेमेस्टर सिस्टम को छोड़ पूर्व की तरह वार्षिक पद्धति को अपनाने की घोषणा की थी। वहीं श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय ने भी सेमेस्टर सिस्टम को दरकिनार कर वार्षिक पद्धति के तहत परीक्षाएं आयोजन करने का फैसला लिया है।

श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय की शैक्षिक परिषद की आकस्मिक बैठक बुलाई गई। इस बैठक की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुुलपति डा. पी.पी.ध्यानी ने की। बैठक में इस सत्र में स्नातक स्तर पर परीक्षाओं के आयोजन पर मंथन किया गया। शैक्षिक परिषद की बैठक में फैसला लिया गया कि विश्वविद्यालय के परिसारों को छोड़ कर इस सत्र से स्नातक स्तर पर सेमेस्टर प्रणाली की जगह वार्षिक पद्धति के तहत परीक्षाओं का अयोजन किया जायेगा। वहीं शैक्षिक परिषद की बैठक में एक ही प्रकृति के राज्य विश्वविद्यालय में दो अलग पद्धति से परीक्षाओं के आयोजन तर्कसंगत नहीं पाया गया। लिहाजा शैक्षिक परिषद ने कुमायूं विश्वविद्यालय की तर्ज पर वार्षिक पैटर्न अपनाने पर सहमति जताई। वहीं परिषद में परीक्षाओं के पाठ्यक्रम निर्माण और अन्य आवश्यक कार्यवाही में अधिक समय लगने को देखते हुए परीक्षाओं का आयोजन जून माह में किये जाने का फैसला भी लिया गया। विश्वविद्यालय की शैक्षिक परिषद की बैठक में कुलपति डा. पी.पी.ध्यानी, कुलसचिव सुधीर बुडाकोटी, एन.पी. माहेश्वरी, बी.एस.बिष्ट, डी.एस.मेहरा, आर.एस. चैहान, ए.के. तिवारी, आशोक कुमार, सुनील नौटियाल, पुष्पा नेगी सहित विश्वविद्यालय के शैक्षिक परिषद के अन्य सदस्य मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com