कैम्पस न्यूजः एमकेपी पीजी काॅलेज की छात्राओं ने की काॅलेज सचिव से मुलाकात, शिक्षिकाओं की कमी को दूर करने की मांग की
देहरादून। एमकेपी पीजी काॅलेज की छात्राओं ने एमकेपी काॅलेज सोसाइटी के सचिव जितेन्द्र सिंह नेगी से मुलाकात की। इस दौरान काॅलेज छात्र नेताओं ने एक स्वर में काॅलेज सचिव से एमकेपी पीजी काॅलेज के बीकाॅम विभाग में शिक्षिकाओं की कमी को दूर करने की गुहार लगायी। छात्र नेताओं ने कहा कि काॅलेज में सेमेस्टर सिस्टम लागू है, लेकिन बीकाॅम विभाग में एक भी अध्यापिका नहीं है। जिससे छात्राओं को काफी परेशानियों का सामना करना पढ रहा है। उधर छात्राओं की मांग पर प्रबंध समिति के सचिव जितेन्द्र सिंह नेगी ने वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में एमकेपी के ही दूसरे संस्थान एमआईटी से तत्काल बीकाॅम विभाग में अध्यापिका की तैनाती के निर्देश जारी किये।
शुक्रवार को एमकेपी पीजी काॅलेज की छात्राओं ने छात्र नेतृ स्वाती जुयाल एवं शिमरन रावत के नेतृत्व में काॅलेज सचिव जितेन्द्र सिंह नेगी से मुलाकात की। इस दौरान छात्राओं ने काॅलेज की समस्याओं से संबंधित एक ज्ञापन भी काॅलेज सचिव को सौपा। छात्राओं ने प्रमुख मांग रखते हुए कहा कि काॅलेज में कक्षओं का संचालन शुरू हो गया है, लेकिन अभी तक बीकाॅम विभाग में अध्यापिकाओं की तैनाती नहीं की गयी है। जिससे छात्राओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड रहा है।
छात्राओं ने कहा कि बीकाॅम में अध्यापिकाओं के न होने के कारण कई छात्राएं काॅलेज छोडने के लिए मजबूर हो गयी है। उन्होंने काॅलेज सचिव से मांग करते हुए कहा कि उनकी समस्याओं का समाधान किया जाना चाहिए। जिससे छात्राएं अपनी पढाई शुचारू रूप से कर पाये।
वहीं एमकेपी काॅलेज सोसाइटी के सचिव जितेन्द्र सिंह नेगी ने छात्राओं की मांग पर तत्काल कार्यवाही करते हुए, अध्यापिका की तैनाती के निर्देश किये। श्री नेगी ने बताया कि फिलहाल वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में एमआईटी से अध्यापिका की तैनाती के निर्देश जारी कर दिये गये है। जिससे छात्राओं की पढाई में कोई दिक्कत नहींआयेगी।