September 22, 2024

कोरोना वायरस: कर रहे हैं एसी का इस्तेमाल तो जान लें ये जरूरी बातें

कोरोना वायरस को लेकर जितनी वास्तविक बातें सोशल मीडिया पर नहीं हैं, उससे अधिक अफवाहें हैं। सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस को लेकर तमाम तरह के अफवाह फैलाए गए हैं। हो सकता है कि आपके पास भी कोई मैसेज आया होगा जिसमें कोरोना का कोई इलाज बताया गया होगा या फिर ऐसा कोई मैसेज आया होगा जिसमें कोरोना को लेकर कुछ ज्यादा ही डरावनी बातें कही गई होंगी।
अब सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि एयर कंडीशनर (एसी) इस्तेमाल करने से कोरोना वायरस फैल सकता है। मैसेज में यह भी कहा जा रहा है कि कोरोना का संक्रमण एसी की वजह से तेजी से फैलाता है। तो अब सवाल यह है कि क्या वाकई इस वक्त एसी इस्तेमाल करना खतरनाक है। आइए जानते हैं…

प्रेस इनफार्मेशन ब्यूरो (पीआईबी) की फैक्ट चेक के मुताबिक इस मैसेज में पूरी तरह सच्चाई नहीं है कि एसी से कोरोना का संक्रमण फैलता है। पीआईबी ने एक वीडियो को ट्वीट करते हुए बताया है कि विंडोज एसी का इस्तेमाल करने में कोई खतरा नहीं है, लेकिन सेंट्रल एसी के साथ दिक्कत है।

उदाहरण के तौर पर यदि आप अपने घर में विंडोज एसी इस्तेमाल कर रहे हैं तो कोई दिक्कत नहीं है लेकिन यदि किसी ऑफिस या अस्पताल में सेंट्ल एसी इस्तेमाल हो रहा है और वहां कोई कोरोना से संक्रमित है तो पूरे ऑफिस और अस्पताल में कोरोना का संक्रमण फैल सकता है।

इससे पहले सोशल मीडिया पर ऐसे भी दावे किए जा रहे थे कि गर्मी के बढ़ते ही कोरोना वायरस खत्म हो जाएगा, जबकि सच्चाई यह है कि अभी तक ऐसा कोई शोध सामने नहीं आया है जो इस बात की पुष्टि करता है कि गर्मी से कोरोना वायरस का खात्मा होता है। तो यह बात साफ है कि गर्मी से कोरोना खत्म नहीं होता है और सभी तरह के एसी से कोरोना वायरस फैलता है। तो आपके लिए बेहतर है कि घर पर रहें और सोशल मीडिया पर चल रहे अफवाहों पर ध्यान ना दें।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com