September 22, 2024

‘पुतिन को युद्ध रोकने को तो नहीं कह सकते’, यूक्रेन में फंसे भारतीयों को बचाने के मामले पर सुप्रीम कोर्ट

रूस और यूक्रेन के बीच जंग लंबी खिंच गई है। वहां फंसे भारतीयों को निकालने के लिए केंद्र सरकार ऑपरेशन गंगा चला रही है। भारतीयों को बचाने का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया। सुप्रीम कोर्ट में एक वकील ने वॉर जोन में फंसे स्टूडेंट्स की वतन वापसी को लेकर एक याचिका दायर की है। जिसपर आज सुनवाई हुई। सुनवाई करते हुए CJI एनवी रमन्ना ने कहा कि क्या हम पुतिन को युद्ध रोकने का निर्देश दे सकते हैं? हालांकि कोर्ट ने कहा है कि उनके साथ हमारी सहानुभूति है। हम अटॉर्नी जनरल से हेल्प करने के लिए कहेंगे।

CJI ने कहा कि क्या हम पुतिन से युद्ध रोकने के लिए कह सकते हैं? छात्रों के साथ हमारी पूरी सहानुभूति और चिंता है। भारत सरकार अपना काम कर रही है। बता दें कि ऑपरेशन गंगा के तहत आज 3726 भारतीयों को  यूक्रेन से वापस लाया गया है। यह जानकारी  केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने दी है। उन्होंने कहा कि बुखारेस्ट से 8 फ्लाइट, सुसेवा से 2 फ्लाइट, कोसिसे से 1 फ्लाइट, बुडापेस्ट से 5 फ्लाइट और रेज़ज़ो से 3 फ्लाइट से भारतीय छात्रों और अन्य लोगों को वापस लाया जाएगा।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com