September 23, 2024

कैंपस न्यूज: सेमेस्टर सिस्टम पर लगेगा ब्रेक, इसी सत्र से वार्षिक परीक्षा शुरू

देहरादून। प्रदेश के सहकारिता, उच्च शिक्षा, दुग्ध विकास एवं प्रोटोकाॅल राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डाॅ0 धन सिंह रावत ने साफ कर दिया है कि प्रदेश के सभी शासकीय एवं अशासकीय व निजी शिक्षण संस्थानों में इस वर्ष से सेमेस्टर सिस्टम को समाप्त कर दिया गया है। इसके लिए सभी विवि के कुलपतियों को निर्देश भी जारी कर दिये गये है। उच्च शिक्षा मंत्री ने दावा किया है कि इसी वर्ष से परीक्षा वार्षिक करायी जायेंगी।

बृहस्पतिवार को विधान सभा स्थित सभाकक्ष में आयोजित बैठक में उच्च शिक्षा मंत्री डाॅ धनसिंह रावत ने साफ करते हुए कहा कि समेस्टर सिस्टम को प्रदेश में समाप्त कर दिया गया है। इसके लिए पूर्व में भी विवि को निर्देश जारी किये जा चुके है। धन सिंह ने बताया कि इसके लिए विवि को अधिकृत कर दिया गया है कि वह जल्द से जल्द कार्यपरिषद व शैक्षिक परीषद से आदेश परीत करवाकर छात्र हित में निर्णय ले सकते है। बैठक में निजी शिक्षण सस्थानों की संबद्धता को लेकर भी चर्चा की गयी है। जिसमें एफडीआर को 35 लाख से घटाकर 10 लाख करने की मांग की गयी। बैठक में निर्णय लिया गया कि उक्त निर्धारण के लिए एक कमेटी का गठन किया जायेगा, जो एफडीआर का निर्धारण करेगी। इसके साथ ही में 9 नवम्बर, राज्य स्थापना दिवस की तैयारियों को लेकर चर्चा की गयी। उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि 20 वर्षों में पहली बार धूम-धाम और भव्य तरीके से राज्य स्थापना दिवस मनाया जायेगा, इसके मुख्य अतिथि केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह होंगे।

परेड ग्राउड मं होने वाले भारत-भारती कार्यक्रम में संपूर्ण देश की तस्वीर प्रस्तुत की जायेगी। कार्यक्रम में 5 किलो मीटर की भव्य झांकी निकाली जायेगी। इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री करेंगे। कार्यक्रम में महिला, युवा, फिल्म जगत का प्रतिभाग होगा। इसमें जम्मू-कश्मीर, दक्षिण भारत, पूर्वोत्तर राज्य सहित 22 राज्यों के सांस्कृति कार्यक्रम एवं प्रदर्शनी को प्रस्तुत किया जायेगा। कार्यक्रम में लगभग 10 हजार छात्र-छात्रायें प्रतिभाग करेंगे। बैठक में प्रमुख सचिव आनन्द वर्द्धन, सचिव अशोक कुमार, निदेशक उच्च शिक्षा एस.सी.पंत, समन्वय संस्कृति विभाग बलराज नेगी एवं विश्वविद्यालय, डिग्री काॅलेज के प्रतिनिधि मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com