September 22, 2024

अमरिंदर के इस दांव से उड़ सकती है कांग्रेस की नींद! पंजाब यूनिट के कई नेता उनके संपर्क में, चुनाव से पहले क्या करने वाले हैं कैप्टन?

गुरुवार को अमरिंदर सिंह ने एक बार फिर सिद्धू पर हमला बोला और कहा कि यह राज्य से सही व्यक्ति नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू आगामी पंजाब विधानसभा चुनावों में जीत न पाएंगे. उन्होंने कहा, ‘अगर सिद्धू पंजाब विधानसभा चुनाव में कहीं से भी लड़ते हैं तो मैं उन्हें जीतने नहीं दूंगा.’

पंजाब में जारी सत्ता की खींचतान के बीच सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री और कद्दावर कांग्रेस नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह का नया दांव कांग्रेस की नींद उड़ा सकता है. खबर है कि अगले 15 दिनों के भीतर कैप्टन एक नई राजनीतिक पार्टी बना सकते हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कैप्टन अपना ये दांव पंजाब विधानसभा चुनाव से ठीक पहले चलने वाले हैं. इस बात की भी अटकलें तेज हैं कि पंजाब कांग्रेस के लगभग एक दर्जन कांग्रेस नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह के संपर्क में हैं और कैप्टन लगातार अपने अगले कदम पर समर्थकों के साथ विचार-विमर्श कर रहे हैं. अगर कैप्टन ये कदम उठाते हैं तो कांग्रेस आलाकमान के लिए पंजाब विधानसभा चुनाव की राह आसान नहीं होगी.

अमरिंदर सिंह के पंजाब के कुछ किसान नेताओं से भी मिलने की संभावना है. बुधवार को, अमरिंदर सिंह ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से दिल्ली में उनके आवास पर मुलाकात की, जिसके बाद कैप्टन के पंजाब के मुखिया की कुर्सी को त्यागने के बाद बीजेपी में शामिल होने की अटकलें तेज हो गईं. हालांकि, गुरुवार को अमरिंदर सिंह ने स्पष्ट किया कि वह भाजपा में शामिल नहीं हो रहे हैं. साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट कर दिया कि वो कांग्रेस के साथ भी नहीं रहने वाले हैं.

कैप्टन बोले- अब वो कांग्रेस का हिस्सा नहीं

अमित शाह के साथ अहम बैठक से बाहर निकलते हुए अमरिंदर सिंह ने कहा था कि वह केंद्रीय मंत्री के साथ कृषि कानूनों के मुद्दों पर चर्चा करने के लिए वहां गए थे. अमरिंदर सिंह ने यह भी कहा है कि वह अब कांग्रेस पार्टी का हिस्सा नहीं हैं. यही नहीं, उन्होंने अपने ट्विटर पेज से भी कांग्रेस शब्द हटा लिया है. हालांकि, उन्होंने औपचारिक तौर पर कांग्रेस से इस्तीफा नहीं दिया है.

गुरुवार को अमरिंदर सिंह ने एक बार फिर सिद्धू पर हमला बोला और कहा कि यह राज्य से सही व्यक्ति नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू आगामी पंजाब विधानसभा चुनावों में जीत न पाएंगे. उन्होंने कहा, ‘अगर सिद्धू पंजाब विधानसभा चुनाव में कहीं से भी लड़ते हैं तो मैं उन्हें जीतने नहीं दूंगा.’

Amarinder

अमरिंदर के ट्विटर से गायब हुआ कांग्रेस

अपनी बात मनवाने के बाद भी नाराज सिद्धू

नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब कांग्रेस का प्रमुख बनाए जाने के कुछ महीनों बाद कैप्टन ने मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया. बता दें कि सिद्धू को इसी वर्ष जुलाई के महीने में सुनील जाखड़ को पंजाब कांग्रेस के प्रमुख पद से हटाकर प्रदेश में पार्टी की कमान सौंपी गई थी. सिद्धू अपने खेमे का मुख्यमंत्री बनाने में सफल रहने के बाद भी संतुष्ट नहीं हुए और उन्होंने जल्द ही पंजाब कांग्रेस के प्रमुख के पद से भी अपने इस्तीफे की घोषणा कर दी. उनके इस कदम से पंजाब कांग्रसे में सियासी भूचाल खड़ा हो गया है. अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले पार्टी एक गहरे संकट को झेलने पर मजबूर है.


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com