December 5, 2024

कारोना वायरस: उत्तराखंड सरकार का फरमान, घर से काम करेंगे सरकारी कर्मचारी, सचिवालय समेत कई विभाग बंद

13 03 2020 school bandh

देहरादून: कोरोना के संक्रमण को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने वर्क फ्रॉम होम का फैसला लिया है। इसके तहत सभी विभागों के कर्मचारी अपने घर पर रह कर काम करेंगे। हालांकि पुलिस, पेयजल, खाद्य आपूर्ति, स्वास्थ्य,ऊर्जा जैसे अति आवश्यक सेवा वाले विभागों में कर्मचारी कार्यालय में ड्यूटी करेंगे। शासन द्वारा जारी यह आदेश 25 मार्च तक प्रभावी रहेगा।

वहीं एक और आदेश में सचिवालय को 24 मार्च तक बंद रखने निर्णय लिया गया है। इसके चलते सचिवालय कर्मी भी घर से ही शासन का काम निपटाएंगे।

WhatsApp Image 2020 03 18 at 17.53.27

अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने यह आदेश जारी किए हैं। सचिवालय भी 7 दिन तक सैनिटाइज होगा। आपको बता दें कि उत्तराखंड में भी कोरोना वायरस दस्तक दे चुका है। अभी तक राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित एक मरीज की पुष्टि हुई है। इसके अलावा ऋषिकेश के एम्स अस्पताल में भी कुछ कोरोनावायरस संदिग्ध लोगों का इलाज चल रहा है। कोरोना के बढ़ते प्रकोप पर अंकुश लगाने के लिए एहतियात के तौर राज्य सरकार ने कुछ जरूरी कदम उठाए हैं। जिसके तहत राज्य के अतिआवश्यक सेवा वाले विभागों को छोड़ कर सभी सरकारी विभागों में 25 मार्च तक वर्क फ्रॉम होम का फैसला लिया गया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *