September 22, 2024

महिला नेताओं पर अभद्र टिप्पणी के आरोपी महंत यति नरसिंहानंद पर केस, अब मांग रहे माफी

अपने विवादित बयानों के लिए हमेशा चर्चा में रहने वाले यति नरसिंहानंद सरस्वती के खिलाफ यूपी पुलिस ने केस दर्ज किया है. गाजियाबाद स्थित डासना के शिव शक्ति धाम मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद का एक वीडियो पिछले दिनों वायरल हुआ था. इस वीडियो में उन्होंने बीजेपी की महिला नेताओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां की थीं. मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग के हस्तक्षेप के बाद गाजियाबाद पुलिस ने आपत्तिजनक बयान के आरोपी महंत के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

केस हुआ तो लेटर लिख खुद को शर्मिंदा बता रहे यति

गाजियाबाद में खुद के खिलाफ केस दर्ज होने के बाद महंत यति नरसिंहानंद खुद को शर्मिंदा बताते हुए माफी मांग रहे हैं. उन्होंने गाजियाबाद सीओ को लेटर लिखा है. यति ने लिखा है कि उनका वीडियो लगभग 7-8 महीने पुराना है और इसमें छेड़छाड़ कर इसे सार्वजनिक किया गया है. आगे लिखते हैं कि उन्होंने सार्वजनिक रूप से कभी मातृशक्ति के खिलाफ कोई अपमानजनक बात नहीं कही है. उन्होंने यह भी लिखा है कि वह इस षडयंत्र से आहत हैं और बहनों को अगर उनकी बात से पीड़ा पहुंची है, तो वह उनसे क्षमाप्रार्थी हैं. यति लेटर में आश्वासन दे रहे हैं कि ऐसा उनके जीवन में फिर कभी नहीं होगा और इस वीडियो से वह खुद शर्मिंदा हैं.

महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी के हालिया मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग के हस्तक्षेप के बाद महंत यति के खिलाफ केस दर्ज हो सका है. वीडियो के वायरल होते ही राष्ट्रीय महिला आयोग ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि NCW ने मामले का संज्ञान लिया है. राष्ट्रीय अध्यक्ष रेखा शर्मा ने यति नरसिंहानंद सरस्वती के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने और तुरंत गिरफ्तार करने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस के डीजीपी को पत्र लिखा है.

 


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com