September 22, 2024

सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क के खिलाफ देशद्रोह का केस दर्ज, स्वतंत्रता सेनानियों से की थी तालिबानी आतंकियों की तुलना

सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क को तालिबानी आतंकियों की देश के स्वतंत्रता सेनानियों के साथ तुलना करना भारी पड़ गया है. पुलिस ने सपा सांसद के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ने कई धाराओं में सपा नेता के खिलाफ केस दर्ज किया है. बता दें कि शफीकुर्रहमान ने तालिबानी आतंकियों को देश के स्वतंत्रता सेनानियों की तरह बताया था. शफीकुर्रहमान के इस बयान के बाद विरोधी दल उन पर हमलावर हैं. बीजेपी ने तो उनसे माफी की मांग कर डाली है.

संभल के एसपी ने बताया, “हमें शिकायत मिली है कि सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने तालिबान की तुलना भारत के स्वतंत्रता सेनानियों से की है. ऐसे बयान देशद्रोह की श्रेणी में आते हैं. इसलिए उनके खिलाफ धारा 124ए (देशद्रोह), 153ए, 295 आईपीसी के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई. दो अन्य लोगों ने फेसबुक में एक वीडियो में ऐसी ही बातें कहीं, उन पर भी मामला दर्ज किया गया है.”

सीएम योगी ने की आलोचना

शफीकुर्रहमान बर्क के बयान की आलोचना सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी की है. उन्होंने कहा, “मैं एक पार्टी के सांसद का वक्तव्य सुन रहा था. वह तालिबान का बड़ी बेशर्मी के साथ समर्थन कर रहे थे. यानी उनके बर्बर कृत्यों का समर्थन कर रहे थे.” उन्होंने कहा “हम संसदीय लोकतंत्र में बैठे हैं. कहां लेकर जा रहे हैं हम लोग. हम ऐसे कृत्यों का समर्थन कर रहे हैं जो मानवता के लिए कलंक हैं.”

केशव प्रसाद मौर्य ने भी बोला हमला

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी सपा सांसद पर हमला बोला है. उन्होंने कहा, “समाजवादी पार्टी में कुछ भी हो सकता है. कुछ ऐसे लोग हैं जो जन गण मन नहीं गा सकते. कुछ तालिबान के समर्थक भी हो सकते हैं. कुछ अन्य लोग पुलिस द्वारा आतंकवादियों की गिरफ्तारी पर आरोप लगा सकते हैं. यह तुष्टीकरण है.”

इस बयान पर हुआ हंगामा

गौरतलब है कि शफीकुर्रहमान बर्क ने तालिबान पर कब्जे की तुलना भारत में ब्रिटिश राज से कर दी थी. सपा सांसद ने कहा कि हिंदुस्तान में जब अंग्रेजों का शासन था और उन्हें हटाने के लिए हमने संघर्ष किया, ठीक उसी तरह तालिबान ने भी अपने देश को आजाद किया. उन्होंने तालिबान की तारीफ करते हुए कहा कि, इस संगठन ने रूस, अमेरिका जैसे ताकतवर मुल्कों को अपने देश में ठहरने नहीं दिया. हालांकि अगले दिन बर्क अपने बयान से पलट गए थे विवाद के बाद उन्होंने कहा कि हम अपने देश की सरकार के साथ हैं.


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com