September 22, 2024

UTTARAKHAND: OPEN विवि में सीबीसीएस पद्धति से होगी अब पढ़ाई

हल्द्वानी। उत्तराखण्ड मुक्त विवि में सत्र 2023-24 से सीबीसीएस (क्रेडिट बेस्ट च्वॉइस सिस्टम) पैटर्न लागू होगा। सीबीसीएस में विद्यार्थियों को एक साथ दो संकायों के विषय पढ़ने का मौका मिलेगा।

कुलसचिव प्रो० पीडी पंत ने बताया कि सत्र 2023-24 में यूओयू में सीबीसीएस पैटर्न लागू होगा। कार्य परिषद् की बैठक में इस पर सहमति बनी है। देश के कई विश्वविद्यालयों में यह पैटर्न लागू है।

उन्होंने कहा कि इसके तहत विद्यार्थियों को एक साथ दो संकायों की पढ़ाई करने का मौका मिलेगा। एक साल की पढ़ाई के बाद सर्टिफिकेट दिए जायेंगे। एक साल की पढ़ाई के बाद किसी कारणवश पढ़ाई छोड़ देते है, तो इसका भी सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com