सपा सरकार में यूपीपीएससी के माध्यम से हुई 20 हजार भर्तियों पर सीबीआई जाँच की तलवार
लखनऊ। जब से उत्तर प्रदेश में भाजपा सत्ता में आई है पूर्व की सपा सरकार के रोज नए घोटाले सामने आ रहे है। इसी कड़ी में लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) के माध्यम से हुई 20 हजार भर्तियों पर भी सीबीआई की तलवार लटकने जा रही है, जोकि अखिलेश यादव की नेतृत्व वाली समाजवादी पार्टी की सरकार में हुईं थीं।
बता दें उक्त विभाग में 1 मार्च 2012 से लेकर 31 मार्च 2017 के बीच हुई करीब 20 हजार भर्तियां सीबीआई जांच के दायरे में हैं। जिसमें पीसीएस से लेकर डॉक्टर और इंजीनियर तक के पद शामिल थे।
इलाहाबाद में छात्रों ने भर्तियों में बड़े पैमाने पर हुए धांधली का आरोप लगाते हुए लंबा आन्दोलन भी चलाया था। सीबीआई जल्द ही इस मामले में एफआईआर दर्ज करेगी।
दरअसल योगी सरकार के सत्ता में आने के बाद ही सीबीआई जांच की संस्तुति कर दी गई थी और केंद्र सरकार से आग्रह किया गया था कि सीबीआई से यूपीपीएससी की भर्तियों की जांच कराई जाए।