September 22, 2024

CBSE ने 10वीं-12वीं की परीक्षाओं के लिए दो भागों में बांटा एकेडमिक सेशन, बोर्ड ने जारी किया विशेष असेसमेंट स्कीम

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंजरी एजुकेशन (CBSE)ने 2021-22 सेशन के सेशन के लिए 10वीं-12वीं बोर्ड की परीक्षाओं के लिए विशेष असेसमेंट स्कीम जारी किया है। इसके लिए एकेडमिक सेशन को 50-50 फीसदी सिलेबस के साथ दो हिस्सों में बांट दिया है।

बोर्ड के मुताबिक बांटे गए सिलेबस के तहत पहली परीक्षा नवंबर में और दूसरी परीक्षा मार्च-अप्रैल में होगी। चूंकि  बोर्ड ने कोरोना महामारी ध्यान में रखते हुए ये फैसला किया है। 2022 की 10वीं- 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की योजना के को लेकर सीबीएसई का कहना है कि इंटरनल असेसमेंट और प्रोजक्ट वर्क को और ज्यादा विश्वसनीय और वैलिड बनाने के प्रयास जारी रहेंगे। ध्यान देने वाली बात है कि इससे पहले बोर्ड ने इस साल होने वाली 10वीं-12वीं की परीक्षा भी कोरोना के चलते रद्द कर दी थी।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com